कारोबारकोटा

कोटा में बड़ा हादसा, चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे समेत 9 बारातियों की मौत

जयपुर। कोटा में रविवार सुबह हुई ह्रदयविदारक दुर्घटना में दूल्हे सहित 9 बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार कार चंबल नदी में गिर गई। हादसे में कार सवार सभी की मौत हो गई। घटना नयापुरा के पास छोटी पुलिया पर हुई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। गोताखोरों ने नदी में डूबे सभी लोगों के शव बाहर निकाल लिए। हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हादसे पर दुख जताया।

जानकारी के अनुसार बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन के भैरुनाला की हरिजन बस्ती जा रही थी। सभी 9 लोग एक ही कार में सवार थे। किसी राहगीर ने चंबल नदी में कार को पलटते देखी। इसके बाद नगर निगम के गोताखोरों की टीम ने अलसुबह रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। सभी शवों को एमबीएस की मोर्चरी में रखवाया है।

मृतकों में दूल्हा अविनाश वाल्मिकी भी शामिल है। परिवार ने बताया कि कार में अविनाश के साथ दोस्त और कुछ रिश्तेदार शामिल थे। इनके साथ बारातियों की एक बस भी जा रही थी, जो आगे निकल गई थी। इस बस में 70 लोग सवार थे। बारात बरवाड़ा से 2 बजे रवाना हुई थी।बीच में सभी लोग केशोरायपाटन में चाय पीने के लिए रुके। इसके बाद बस आगे निकल गई।

Related posts

‎‎our house From Da ecopayz accepted online casinos Vinci 3 On the Software Shop

admin

How Va loans benefit pros as well as their families

admin

Wager Using https://wjpartners.com.au/buffalo-gold-pokies/big-win/ Cellular telephone Expenses

admin