जयपुर

कोटा (Kota)में मेडिकल (medical) की तैयारी कर रही छात्रा (Student) ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या(suicide)

कोटा। को​चिंग सिटी कोटा  (Kota) में शनिवार को एक छात्रा  (Student ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या  (suicide) कर ली। मृतक छात्रा शिखा यादव कोटा में रहकर मेडिकल (medical) की तैयारी कर रही थी और 1 साल से कोटा में थी। एक दिन पहले ही उसके पिता बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए कोटा आए थे। इस बात को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया। इसी से नाराज होकर शिखा पांचवीं मंजिल से कूद गई। जमीन पर गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह हृदयविदारक घटना कोटा के लैंडमार्क सिटी की है। आत्महत्या की सूचना पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एमबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। शिखा बिहार की रहने वाली थी और अप्रैल में ही हॉस्टल में रहने आई थी। वह पहली मंजिल पर रहती थी। वह पढ़ाई में कमजोर थी और कोचिंग कम ही जाती थी। इस कारण उसके पिता उसको लेने आए थे।

शनिवार दोपहर 12 बजे वापस जाने का रिजर्वेशन था। पिता सामान पैक कर के नीचे लाए, फिर चाय पीने चले गए। इसी दौरान शिखा बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर गई और बालकनी से कूदने लगी। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता भी बाहर से दौड़ते हुए आए, लेकिन तब तक शिखा पांचवीं मंजिल से कूद गई।

छात्रा के सुसाइड करने का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। सामने आई CCTV फुटेज में छात्रा के पिता, हॉस्टल संचालक और बाहर खड़े कुछ लोग छात्रा को मना करते दिखाई दे रहे हैं। उससे सीढ़ियों से नीचे उतरने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन तब तक यह अनहोनी हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार छात्रा शिखा अक्सर किसी से फोन पर बात करती रहती थी। पढ़ाई में कमजोर होने के कारण उसके पिता शुक्रवार को वापस ले जाने आए थे। छात्रा कोटा से नहीं जाना चाहती थी। बेटी ने एक बैग व आधा सामान हॉस्टल में ही रखने के लिए बोला। पिता ने इनकार कर दिया और सारा सामान ले जाने की बात कही। सुबह 9.30 बजे पिता सामान पैक करके हॉस्टल के कमरे से नीचे आ गए। नीचे आकर चाय पीने लगे।

मृतका के पिता सर्वेश यादव टीचर है। बिहार के मधेपुरा में रहते हैं। उनके दो बच्चों में शिखा छोटी थी। शिखा की मां बीमार चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए हैं।

Related posts

बिना मास्क पहने सामान बेचा, 714 दुकानदारों के चालान

admin

कोरोना संक्रमण पर 11 मई को मुख्यमंत्री गहलोत का विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ संवाद, कहा मानव सेवा के लिए एकजुट हों

admin

आचार संहिता से पहले गहलोत का मास्टर स्ट्रोक, मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन सिटी समेत अब 53 जिलों का राजस्थान !

Clearnews