जयपुर

‘गांधी लीगेसी टूर’ विदेशी गांधीवादी विचारकों ने महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस का किया भ्रमण

एक राष्ट्र की परिकल्पना को बचाये रखने के लिए गांधी जी की विचारधारा और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना जरूरी – तुषार गांधी

जयपुर। “जब अंधेरा गहरा होता है तभी दिये का महत्त्व समझ में आता है, वर्तमान समय में एक राष्ट्र की परिकल्पना को बचाये रखने के लिए गांधी जी की विचारधारा और उनके सिद्धांतों को आत्मसात करना जरूरी है।” ये विचार महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने सोमवार को जयपुर स्थित महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस एन्ड सोशल साइंसेज के भ्रमण के दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत में व्यक्त किए।

तुषार गांधी विदेशी गांधीवादी विचारकों के साथ ‘गांधी लीगेसी टूर 2023’ के तहत भ्रमण पर आए थे। इस 19 सदस्यीय दल में भारत के अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, फ़्रांस और इजरायल के प्रतिनिधि शामिल थे। 29 दिसंबर को महाराष्ट्र से प्रारम्भ हुई ये यात्रा गुजरात, राजस्थान होते हुए 12 जनवरी को नई दिल्ली में समाप्त होगी।

‘गांधी लीगेसी टूर’ यात्रा के बारे में बताते हुए तुषार गांधी ने कहा कि इस यात्रा की शुरुआत करीब 22 -23 वर्ष पूर्व उनके पिता अरुण गांधी ने की थी। हर साल ये यात्रा देश की उन चुनिंदा जगहों और संस्थानों खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में जाती है जहां गांधीजी का ग्रामोद्धार का सपना साकार होता नज़र आता है।

तुषार गांधी ने कहा कि गांधी जी का वंशज होना उनके लिए गर्व का विषय है, मगर उनमें और आम भारतीय में कोई फर्क नहीं है, क्योंकि पूरा भारत गांधीजी को राष्ट्रपिता मानता है तथा उन पर सबका अधिकार है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बापू की अहिंसा की विचारधारा को समझना और अपनाना चाहिए। गांधीजी को मूर्ति पूजा का विषय बनाने की बजाए उनके दर्शन को समझना ज्यादा जरूरी है।

तुषार गांधी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा महात्मा गांधी शांति एवं अहिंसा निदेशालय को एक विभाग के रूप में स्थापित करने के फैसले की भी सराहना की।

इस अवसर पर महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस एन्ड सोशल साइंसेज के निदेशक प्रोफ़ेसर बी. एम. शर्मा ने बताया कि इंस्टीयूट में महात्मा गांधी समितियों और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों को गांधी दर्शन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि युवाओं में गांधीवादी विचारधारा विकसित की जा सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही संस्थान द्वारा गांधी दर्शन पर आधारित सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किये जाएंगे।

प्रोफ़ेसर शर्मा ने पत्रकारों को इंस्टीट्यूट परिसर में बन रहे गांधी म्यूजियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करीब 100 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले म्यूजियम में गांधीजी की जीवन यात्रा को डिजिटल रूप से दर्शाया जाएगा। म्यूजियम में गांधी आश्रमों की प्रतिकृति भी प्रदर्शित की जाएगी।

Related posts

बहुत जल्द (very soon) देखने को मिलेगी सीजन की पहली मावठ (mawath), फसलों (crops) को लाभ, और तीखे (more sharp) होंगे सर्दी के तेवर

admin

राजस्थानः राजकीय महाविद्यालयों में मिलेगी कैंपस प्लेसमेंट सुविधा… प्रथम चरण में 100 महाविद्यालयों में उपलब्ध होगी

Clearnews

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin