जयपुर

गुजरात एसआईटी की रिपोर्ट पर गहलोत ने साधा निशाना, कहा पटेल पर आरोप लगाना निंदनीय और राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक

जयपुर। तीस्ता सीतलवाड़ मामले में गुजरात पुलिस की एसआईटी द्वारा कोर्ट में पेश रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशाना साधा और कहा है कि दिवंगत अहमद पटेल पर आरोप लगाना निंदनीय और राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक है।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस की SIT द्वारा तीस्ता सीतलवाड़ के हवाले से दिवंगत अहमद पटेल पर आरोप लगाना निंदनीय एवं राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक है। पिछले गुजरात चुनाव से पूर्व भी भाजपा नेताओं द्वारा अहमद पटेल पर आरोप लगाए गए थे।

गहलोत ने कहा कि आज अहमद पटेल अपना पक्ष रखने के लिए हमारे बीच में नहीं हैं, तो राजनीतिक लाभ के लिए उन पर मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं। यह बदले की राजनीति भाजपा-RSS के चरित्र का प्रमाण है।

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी पर आरोप लगाकर भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा दिखा रही है। एक पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा लगाए गए छिछले आरोपों पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसे व्यक्तित्व पर सवाल उठाना भी BJP का असली चेहरा दिखाता है।

उल्लेखनीय है कि एसआईटी रिपोर्ट और हामिद अंसारी के मामले में भाजपा काफी मुखर है। एसआईटी रिपोर्ट पर भाजपा ने प्रेसवार्ता कर साफ कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की छवि को खराब करने के इस मामले में सोनिया गांधी मुख्य सूत्रधार है। वहीं हामिद अंसारी के मामले में भी भाजपा सोनिया गांधी से जवाब मांग रही है।

Related posts

गुर्जर आंदोलनः 9 नवंबर से चक्का जाम, सरकार से नहीं हो सकी बात

admin

स्वास्थ्य की सुरक्षा उपभोक्ताओं का हक है और यह उन्हें मिलना ही चाहिये: सुषमा अरोड़ा, आरसीडीएफ एमडी

Clearnews

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin