जयपुर

गुजरात चुनाव में श्रद्धा मर्डर केस की एंट्री, गहलोत बोले एक धर्म को बनाया जा रहा टार्गेट

जयपुर। कांग्रेस की कोशिश रहती है कि वह चुनावों में भाजपा को हिंदु मुसलमान नहीं करने दें, लेकिन कांग्रेस नेताओं के बयान भाजपा को फायदा करवा ही देते हैं। ऐसा ही कुछ गुजरात चुनावों में अब देखने को मिलेगा, क्योंकि अब गुजरात चुनावों में श्रद्धा मर्डर केस की एंट्री हो चुकी है।

विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए गुजरात में मौजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धा मर्डर केस को लेकर बड़ा बयान दिया है। गहलोत ने कह कि ‘श्रद्धा हत्याकांड एक दुर्घटना है, इसे लव जिहाद का नाम दिया जा है। गहलोत ने कहा कि सदियों सेअंतर धर्म में शादियां होती आ रही है, यह नई बात नहीं है, लेकिन आपने एक कौम को एक धर्म को टारगेट बना दिया है, धर्म के नाम पर शंका पैदा करना, मॉब क्रिएट करना आसान काम हो गया है और उसके आधार पर अब राजनीति हो रही है।’

गहलोत के इस बयान को सियासी हलकों में काफी अहम माना जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस बयान के जरिए कांग्रेस अपनी खोई जमीन प्राप्त करने की को शिश में जुटी है। मुस्लिम समाज कांग्रेस का बड़ा वोट बैंक रहा है, लेकिन इस बार के गुजरात चुनावों में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम की भी एंट्री हुई है। इन दोनों पार्टियों की भी नजर गुजरात के मुस्लिम वोटरों की ओर है, ऐसे में कांग्रेस को डर है कि यदि मुस्लिम वोटर बंटे, तो उन्हें भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए गहलोत ने मुस्लिम वोटरो में अपनी पैठ बनाए रखने के लिए इस तरह का बयान दिया है।

Related posts

पूर्व सैनिक देंगे कोरोना से बचाव का संदेश

admin

कोविड-19 बायो मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए गाइडलाइंस की जारी, राजधानी में संक्रमित कचरे के संग्रहण की भी तैयारी नहीं

admin

राजस्थान में 65 IPS का ट्रांसफर, डॉ. विकास पाठक IG कार्मिक, तो प्रीति चंद्रा को मिली ACP ट्रैफिक की ज़िम्मेदारी

Clearnews