जयपुर

चार कंपनियों के साथ 40,510 करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर सहम​ति

तीन मंत्रियों के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने हैदराबाद के हाईटेक सिटी में रोड शो कर निवेशकों को किया आमंत्रित

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, तकनीकी शिक्षा, राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का हैदराबाद में निवेशक संपर्क कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। सीआईआई के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम हैदराबाद के हाईटेक सिटी में आयोजित किया गया जहां चार बड़े निवेशकों के साथ 40,510 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तवों पर हस्ताक्षर हुए। इनमे सौर ऊर्जा और इलेक्टि्रक व्हीकल क्षेत्र में बड़ा निवेश होगा ।

हैदराबाद में एक्सिस एनर्जी, सेमालयामें एनर्जी, अक्षत ग्रीनटेक और कोरचेट समूह द्वारा एमओयू और एलओआई किए गए। साथ ही वहां उपस्थित अन्य निवेशकों ने राजस्थान सरकार की नीतियों में विश्वास प्रकट कर जनवरी 24 व 25, 2022 को जयपुर, राजस्थान में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान निवेशक सम्मेलन में भाग लेने की इच्छा जताई।

रोड शो में निवेशकों को संबोधित करते हुए शकुंतला रावत ने कहा के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में उद्योगीकरण के नए युग का निर्माण हो रहा है। सभी क्षेत्रों के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और कुशल नीति निर्धारण से निवेश के लिए अनुकूल वातावरण स्थापित हुआ है। इन्वेस्ट राजस्थान 2022 से इस प्रक्रिया को और अधिक गति प्राप्त हुई है ।

हैदराबाद में आयोजित रोड शो में राजस्थान में आकर ले रहे नए निवेश गंतव्य जैसे पैट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल निवेश क्षेत्र, इलेक्टि्रक व्हीकल जोन, फिनटेक्च पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि के बारे में निवेशकों को जानकारी दी गई।

डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा के राजस्थान की भौगौलिक स्थिति, असीम खनिज भंडार और कुशल मानव संसाधन उपलंध हैं। राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीतियां से निवेशक इनका और सक्षम रूप से उपयोग कर सकते हैं । ये निवेश प्रदेश में औद्योगिक और सामाजिक विकास के राज्य सरकार के प्रयासों को और अधिक संबल प्रदान करेगा।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि राजस्थान सरकार ने निवेश प्रक्रिया को सरल बनाया है और वन स्टॉप शॉप जैसे नवाचारों से विभिन्न विभागों को एक मंच पर ला निवेश और उद्योग स्थापना से संबंधित सरकारी अनुमतियों की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है।रोड शो में निवेशकों को संबोधित करते हुए राजस्थान के अतरिक्त मुख्य सचिव, ऊर्जा, खनिज और खनन, डॉ सुबोध अग्रवाल ने निवेशकों को राजस्थान सरकार की कुशल नीति और निवेश प्रोत्साहन की प्रतिबद्धता के प्रति आश्वस्त किया।

Related posts

दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) और भारत न्यूज चैनल (Bharat News Channel) के ठिकानों पर आयकर विभाग (Income tax Department) के छापे (Raids) , विरोध में संसद (Parliament) के दोनों सदनों में हंगामा और स्थगन

admin

सड़क दुर्घटना रोकने में राजस्थान देश भर में मॉडल बने, रोड सेफ्टी काउंसिल की 17वीं बैठक संपन्न

admin

धनिया पर पॉलिश करते गोदाम सीज, 943 धनिया के कट्टे व उपकरण जब्त, मालिक गिरफ्तार

admin