जयपुर

चिदंबरम के सीबीआई छापे पर भड़के गहलोत, सेवादल की गौरव यात्रा में कहा ‘जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार’

जयपुर। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के घर और ऑफिस पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा के राज में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। हमने कभी भी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया है इसलिए जब भी देश का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें ही लिखा जाएगा कि कांग्रेस के नेताओं ने अपने प्राणों की आहुति दे दी लेकिन अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया है।

मंगलवार को सेवादल की गौरव यात्रा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि पी चिदंबरम के आवास पर पहले भी ईडी की छापेमारी की गई थी, उनकी गिरफ्तारी हुई तो जेल भेज दिया। अब जब वो जमानत पर हैं, तो अभी उनके घर पर सीबीआई की छापेमारी की गई है जो कि दर्शाता है कि देश में आज क्या हालात हैं।

गहलोत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी का दुरुपयोग हो रहा है, यह स्वच्छ राजनीति नहीं है।

गहलोत ने कहा कि राजनैतिक संकट के दौरान हमारे नेताओं के घरों पर भी ईडी के छापे मारे गए। उन्होंने कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ का नाम लेते हुए कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा घरों पर छापे मारे गए। जबकि धर्मेंद्र राठौड़ न तो कोई बिजनेसमैन हैं और न ही कोई उद्योगपति हैं। फिर भी उनके घर पर छापे मारे गए। मेरे भी जोधपुर स्थित पैतृक आवास पर छापे मारे गए। यह सरकार गिराने का षड़यंत्र था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस साजिश में शामिल थे। गजेंद्र सिंह शेखावत तो वॉइस सैंपल देने को तैयार नहीं है।

उल्टे गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमारे ओएसडी लोकेश शर्मा पर दिल्ली पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी, क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है। हमने इनके सरकार गिराने के षड्यंत्र और मनसूबे फेल कर दिए थे, इसलिए इन लोगों को अब चिढ़ बैठ गई है।

गहलोत ने कहा कि यूपीए-2 के शासनकाल में आरोप लगने पर ही कई केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे ले लिए गए थे, लेकिन भाजपा के राज में एक भी मंत्री का इस्तीफा नहीं हुआ है। केंद्रीय राज्य मंत्री टेनी का इस्तीफा भाजपा ने नहीं लिया और उन्हें बचाने का काम किया।

गहलोत ने कहा कि भाजपा हमेशा हिंदू- मुसलमान को लड़ाने का काम करती है। देश भर में 100 से ज्यादा धार्मिक स्थल ऐसे हैं जहां पर यह विवाद पैदा करेंगे। देश में हिंदू- मुसलमान साथ रहते हैं और आगे भी साथ रहेंगे, लेकिन बीजेपी देश में लोगों के बीच फूट डालने का काम कर रही है।

बीजेपी के लोग कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं लेकिन यह नहीं जानते कि इस देश का डीएनए ही कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस के सिद्धांत, नीति और आईडियोलॉजी ने इस देश को अखंड रखा हुआ है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा विभाग (Medical Department) ने बढ़ते कोरोना (corona) केसों को लेकर जिला कलेक्टर्स (District Collectors) को दिए कार्रवाई निर्देश (instructions)

admin

वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहने वाला है, क्या कहते हैं आपकी राशि के सितारे..जानिए प्रख्यात ज्योतिषी और वास्तुविद् डॉ. अमित व्यास से..

Clearnews

हैरिटेज निगम 21.27 करोड़ रुपए खर्च कर कराएगापरकोटे के संरक्षण के काम का शिलान्यास, बड़ा सवाल-कितने साल टिकेगा संरक्षण

admin