क्राइम न्यूज़

जयपुर के गोविंदगढ़ में अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त

जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की टीम ने जयपुर के गोविन्दगढ़ में भोमियों की ढाणी, ग्राम अनन्तपुरा के एक खेत में पड़ी हुई अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त की है। यह कार्रवाई राजस्थान राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गयी।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से ग्राम अनन्तपुरा, गोविन्दगढ़ के भोमियों की ढाणी डॉ बीएल मील हॉस्पिटल परिसर स्थित खेत में एक कट्टे में अवैध पोर्टेबल मशीन पड़ी होने की सूचना मिली।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पीसीपीएनडीटी ब्यूरो डॉ. हेमन्त जाखड़ ने मय टीम मौका मुआयना किया। मौके पर ही संबंधित उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय को बुलाया। इसके बाद टीम ने मौके से अपंजीकृत अवैध पोर्टेबल मशीन जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि इस अवैध मशीन के बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

लेडी सिंघम नाम से मशहूर तेजतर्रार पुलिस ऑफिसर खुद हो गयीं धोखाधड़ी की शिकार..!

Clearnews

राजस्थान में महीने के प्रथम बुधवार (First Wednesday) को मनाया जाएगा ‘साइबर जागरूकता दिवस’ (Cyber Awareness Day)

admin

स. माधोपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, युवती की हत्या का आरोपी दो दिनों में ही गिरफ्तार

Clearnews