जयपुर

जयपुर के बदमाशों ने रची थी हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या की साजिश, सात में से दो नामजद आरोपी गिरफ्तार

मास्टरमाइंड प्रदीप यादव अभी भी पकड़ से बाहर

जयपुर। जयपुर पुलिस ने बनीपार्क थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में नामजद सात में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसका मास्टरमाइंड अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की हत्या आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई के चलते पकी गई थी।

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट ऋिचा तोमर ने बताया कि 21 सितंबर को सदर थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई थी। सूत मिल इलाके में हुई हत्या के मामले में आपसी रंजिश की जानकारी सामने आई। पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश में जयपुर से शेखावटी तक हजारों सीसीटीवी कैमरों को तलाशा और उसके बाद वारदात की तह तक पहुंचे।

जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर सीकर, पाली, रेवाड़ी और दिल्ली होते हुए फरार हो गए थे। पुलिस ने ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया जिनसे अजय यादव की रंजिश थी। इस दौरान थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप यादव का नाम भी सामने आया। प्रदीप कुमार यादव पर कुछ दिनों पूर्व फायरिंग हुई थी, जिससे उसे लगता था उस पर फायरिंग अजय यादव ने कराई है।

ऐसे में प्रदीप यादव ने अपने रिश्तेदारों के संपर्क कर अजय यादव की हत्या की साजिश रची और हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में जयराज सिंह और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या का मास्टरमाइंड प्रदीप यादव सहित अन्य बदमाश अभी फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related posts

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ई-मित्र पर पंजीयन के लिए नहीं लगेगा कोई शुल्क : मुख्यमंत्री की हर 1 परिवार को इलाज के खर्च से मुक्त(free) करने की अनूठी पहल

admin

पायलट पर गहलोत का पलटवार, किसी के पास नाम हो तो दें, कार्रवाई करेंगे

admin

साबरमती आश्रम (Sabarmati Ashram) तोड़ने को गहलोत (Gehlot) ने बताया राष्ट्रपिता (Father Of Nation) का अपमान, पीएम (PM) से दखल देने की मांग

admin