जयपुर

जयपुर चौपाटियों पर किया जाएगा नववर्ष का स्वागत

चौपाटियों को खासतौर पर सजाया जाएगा, गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनूठे ढंग से मनाया जाएगा नववर्ष

जयपुर। राजधानी में आवासन मंडल की चौपाटियों पर नव वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मानसरोवर एवं प्रताप नगर में स्थित जयपुर चौपाटियों में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष को बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। नववर्ष के उपलक्ष्य में दोनों चौपाटियों में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी।

आवासन आयुक्त ने बताया कि दोनों चौपाटियों के संचालन का समय प्रातः 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक एवं लाइव म्यूजिक बैंड प्रस्तुति की अवधि रात्रि 10 बजे तक रहती है लेकिन 31 दिसम्बर, 2022 को वर्ष का अंतिम दिवस होने से गत वर्ष की भांति नववर्ष के उपलक्ष्य में विशेष साज-सज्जा के साथ जयपुर चौपाटियों में दुकानों का संचालन रात्रि 12.30 बजे तक एवं लाइव बैंड म्यूजिक प्रस्तुति का समय सायं 4 बजे से आरम्भ कर देर रात तक किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों चौपाटियों पर नववर्ष के उपलक्ष्य में लाइव म्यूजिक बैंड एवं दुकानों के समय में परिवर्तन से अधिक से अधिक लोग पूर्व संध्या में चौपाटियों का आनन्द ले सकेंगे और उल्लासपूर्वक नववर्ष का स्वागत कर सकेंगे। इन दोनों चौपाटियों ने बीते कुछ वर्षों में जयपुरवासियों के साथ ही पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है।

अरोड़ा ने बताया कि तमिलनाड मर्केन्टाइल बैंक द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में दोनों चौपाटियों में व्यय की जाने वाली राशि में से प्रत्येक चौपाटी को राशि 50 हजार रुपए प्रायोजित करने की सहमति प्रदान की है। इसी प्रकार उत्सव के आयोजन में स्थानीय दुकानदार भी सहभागिता करेंगे।

Related posts

जालौर बस हादसाः चिकित्सा मंत्री मृतकों के घर जाकर देंगे सांत्वना व आश्रितों को सौंपेंगे 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक

admin

राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धः डोटासरा

admin

झुंझुनूं में हादसा: हिंदुस्तान कॉपर खदान में फंसे 14 में से 10 लोग बाहर निकाले गए

Clearnews