जयपुर

जयपुर पहुंचने पर नड्‌डा का भव्य स्वागत

गहलोत सरकार पर निशाना साधकर कहा कांग्रेस सरकार को अलविदा कहने का मन बना चुकी जनता, प्रदेश में प्रशासन नाम की चीज नहीं

जयपुर। भाजपा राष्ट्री पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा गुरुवार को जयपुर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और राजस्थान भाजपा के तमाम गुटों ने एक मंच पर आकर संदेश देने की कोशिश की कि राजस्थान में गुटबाजी पर लगाम लगी है।

जयपुर में गुरुवार से 3 दिन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हुई। नड्‌डा शाम 5:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह कूकस के होटल लीला में राष्ट्रीय महामंत्रियों की बैठक में शामिल हुए। एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई पदाधिकारी उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहे।

इस दौरान नड्डा ने करौली और दूसरी जगह हुई हिंसा की घटनाओं के बहाने गहलोत सरकार पर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि माहौल से यह साफ हो गया है कि जनता ने गहलोत सरकार को आने वाले समय में अलविदा कहने का मन बना लिया है। जनता भाजपा सरकार बनाने की इच्छुक है। गहलोत सरकार में राजस्थान के लोगो की उपेक्षा हुई है। जनता की अपेक्षाओं का निरादर और तिरस्कार हुआ है। उस बात को ध्यान में रखकर जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद बनाने का मन बना लिया है।

नड्डा दिल्ली रोड पर आमेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। नड्‌डा ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ है, कानून व्यवस्था कहीं नजर नहीं आती। जगह-जगह समाज में अशांति कर देना,करौली और कई जगहों पर हुई घटनाएं इस बात को बताती हैं कि प्रशासन सरकार नाम की कोई चज नहीं रह गई है। जहां से बीजेपी को आशीर्वाद मिल रहा है उसे धरती पर उतारना और कमल खिलाना आवश्यक है।

Related posts

आमजन की समस्या निस्तारण के लिए 1 मई से ‘प्रशासन गांवों के संग’ अभियान, पंचायत मुख्यालय पर लगेंगे शिविर

admin

जयपुर (Jaipur) के बजाज नगर थाने (Bajaj Nagar Police Station) के कांस्टेबल (Constable) की हत्या (Murder) में फरार चल रहा मुख्य आरोपित (Main accused) भतीजा गिरफ्तार

admin

अपराधियों (criminals) से मिलीभगत पर 1 आईपीएस (IPS) 10 आरपीएस (RPS) 23 इंस्पेक्टर (inspector) समेत 500 पुलिसकर्मी निलंबित

admin