जयपुर

जयपुर में आटा व्यापारी के घर हुई डकैती का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार

जयपुर। राजधानी के सूरजपोल इलाके में एक आटा व्यापारी के घर हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का जयपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आटा व्यापारी के घर 1.25 करोड़ रुपए की डकैती मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 7 बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। डकैत गिरोह का सरगना संजय पांचाल है। जबकि अपराधियों की मुखबिरी जयपुर के ही स्थानीय युवकों ने की थी। इन्हें जयपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने बताया आरोपियों के पास से 9 लाख कैश और सोने चांदी के कुछ जेवरात बरामद हुए हैं। अभी तक बदमाशों से पूरी रिकवरी नहीं हुई है। गिरफ्तार सभी सातों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेजा है।

पुलिस के अनुसार डकैती की साजिश में दिल्ली के हार्डकोर क्रिमिनल शामिल रहे। मास्टरमाइंड ने दिल्ली से ही पूरी वारदात को ऑपरेट किया। करीब 2 महीने पहले जयपुर के अलग-अलग इलाकों में रेकी कराई। रेकी करने वाले दो बदमाश 2 महीने पहले आटा व्यापारी सत्यनारायण तांबी के घर में इलेक्ट्रीशियन बनकर भी गए थे।
24 अगस्त को सूरजपोल अनाज मंडी रोड पर आटा व्यापारी के घर से करीब 60 लाख रुपए की नकदी और डेढ़ किलो सोने के जेवरात लेकर लूटकर ले गए थे। पुलिस ने उसमें से 9 लाख रुपए बरामद कर लिया है। जेवरात और अन्य कीमती सामानों की रिकवरी अभी तक नहीं हो पाई है। मास्टरमाइंड संजय दिल्ली में पांचाल महासभा का अध्यक्ष है।

आरोपियों ने करीब 2 माह पहले कुछ लोगों से जयपुर के अलग-अलग इलाकों में रेकी कराई थी। इसके आधार पर पूरी डकैती का प्लान बनाया गया। रेकी करने वाले दो बदमाशों ने इलेक्ट्रीशियन बनकर घर में एंट्री की थी। घर में आ रही नकदी के बारे में सरगना को जानकारी दी थी। संजय ने दिल्ली में बैठे-बैठे गैंग को सक्रिय किया और डकैती की साजिश रची। लांबा ने बताया कि बदमाशों ने जिस कार से तांबी फैमिली की रेकी की, उस कार को एक घर में छिपा रखा था। वह चोरी की थी। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस पहले ट्रेडिशनल पुलिसिंग के जरिए कार तक पहुंची। फिर व्हीकल के आधार पर मास्टरमाइंड तक। डकैती करने आए पांचों बदमाशों को पुलिस ने वीडियो कॉल के जरिए तांबी परिवार को दिखाया। पुष्टि होने के बाद पुलिस ने इस मामले में समीर (22), मुजफ्फर (27), अमन सिंह उर्फ मोनू (27), रेयान (32), अशोक (50), संजय (36) और निशा (32) को गिरफ्तार किया है।

Related posts

अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायेगा सरस, केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री ने दिया विस्तार में सहयोग का आश्वासन

Clearnews

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सचिन पायलट (Sachin Pilot) की मुलाकात के बाद राजस्थान (Rajasthan) में सियासी अटकलबाजियां तेज, नेतृत्व परिवर्तन (leadership change)की संभावना कम

admin

जयपुर नगर निगम (JMC) हैरिटेज का निर्दलीय पार्षद 20 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार (arrested)

admin