सामाजिक

जयपुर में आयोजित सरस राजसखी मेले का महिला सशक्तिकरण में अहम योगदान: मदन दिलावर

जयपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) द्वारा संचालित सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 का शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अवलोकन किया। सरस मेले की सभी स्टालों का अवलोकन करते हुए उन्होंने विभिन्न राज्यों से आये स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कर उनके उत्पादों की सराहना की।
गुरूवार को शासन सचिव सहकारिता विभाग मंजु राजपाल एवं जन प्रतिनिधि गणों द्वारा भी मेले का अवलोकन किया गया एवं महिलाओं के उत्पादों की सराहना कर प्रेरित किया। डूंगरपुर एवं जयपुर जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी मेले का भ्रमण किया गया। इस मेले से प्रभावित होकर आगामी मेले मे स्वयं के उत्पादों के साथ भागीदारी निभाने की मंशा जाहिर की।
यह मेला ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का एक अहम प्रयास है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। मेले में देशभर के 250 से अधिक भौगोलिक संकेतक (जीआई) टैग वाले उत्पादों और पारंपरिक शिल्प का शानदार संग्रह देखने को मिल रहा है।
सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला एक अद्वितीय मंच है जहाँ विभिन्न राज्यों की महिला सदस्य अपने पारंपरिक हस्तशिल्प, हैंडलूम, खाद्य उत्पाद, और उन्नत तकनीकी उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। इस आयोजन में क्षेत्रवार मंडप स्थापित किए गए हैं, जिनमें प्रत्येक राज्य की विशिष्ट सांस्कृतिक कलाकृतियाँ और पारंपरिक उत्पाद प्रदर्शित हो रहे हैं। मेले में लगभग 300 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ अपने उत्पादों का विक्रय कर रही हैं, जिसके अन्तर्गत हैण्डीक्राफ्ट, हैण्डलूम, खाद्य एवं उन्नत तकनीकी से बने हुए उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे है। इस आयोजन में सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ाते हुए अधिकांश राज्यों के फूड स्टॉल्स से सजे काउन्टर आगन्तुकों को पूरे भारत के पारम्परिक व्यंजनों का लुफ्त उठाने का अवसर प्रदान कर रहे है।
राजसखी राष्ट्रीय मेले में 2000 रुपये से अधिक खरीददारी करने वाले ग्राहकों को सुपर लक्की ड्रॉ के तहत ब्राण्ड न्यू कार एवं लक्की बायर अवार्ड के तहत प्रथम प्राईज एक्टिवा, द्वितीय प्राईज लेपटॉप एवं तृतीय प्राईज एप्पल आईफोन जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा। मेले का आयोजन 30 दिसम्बर तक किया जायेगा, जिसमें सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

Related posts

‘घर में बदलाव लाएं, बेटियों को बराबर के अवसर दें ‘-दिया कुमारी,400 गरीब छात्राओं को बांटे साइकिल व स्कूल किट

Clearnews

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास समितिः दीपावली स्नेह मिलन समारोह में स्वर्गीय पंडित शांति स्वरूप अग्निहोत्री द्वारा संकलित पुस्तकें समाज को भेंट, वाचनालय का उद्घाटन

Clearnews

मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से पीएम मोदी का देश के रचनाकारों से ‘क्रिएट इन इंडिया’ चैलेंज में भाग लेने का आग्रह

Clearnews