जयपुर

जयपुर में बेकाबू मिनीबस पलटी, 2 की मौत 5 घायल

जयपुर। राजधानी जयपुर में बुधवार तड़के तेज रफतार में बेकाबू हुई एक मिनीबस पलट गई, इस दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए। घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 17 पर हुआ। रोड नंबर 9 पर 13 नंबर पावर हाउस के पास 55 नंबर की मिनी बस तेज रफ्तार में आ रही थी, तभी अचानक चौराहे पर सामने से दूसरी बस आने के कारण मिनीबस बेकाबू होकर पलट गई।

दुर्घटना होते ही मौके पर चीख—पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। वाहनों का जाम लग गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस की खिड़कियों को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए कांवटिया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दो लोगों को मृत्त घोषित कर दिया गया। इनमें एक युवक व एक युवती है। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक युवती की पहचान विश्वकर्मा निवासी कविता शर्मा के रूप में हुई है, वहीं युवक की दोपहर तक पहचान नहीं हो पाई थी। घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।

पुलिस के अनुसार हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे क्रेन की सहायता से साइड में हटाकर यातायात को सुचारू कराया गया। पुलिस हादसे के लिए बस चालक की लापरवाही मान रही है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

राजस्थानः अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए नगरीय विकास एव आवासन मंत्री शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल

Clearnews

परकोटे की रियासतकालीन सीवर लाइनों के लिए 10 साल पहले आया 400 करोड़ का प्रस्ताव राजनीति में अटका, अब 1400 करोड़ की जरूरत

admin

उच्च गुणवत्ता के पांच लेयर का एन-95 मास्क मात्र 20 रुपए में उपलब्ध कराएगा उपभोक्ता संघ, सभी सहकारी दवा विक्रय केन्द्रों पर मिलेंगे मास्क

admin