जयपुर

जयपुर व्यावार महासंघ में जुड़े 17 नए सदस्य

जयपुर व्यापार महासंघ में नए 17 बाजार व्यापार मंडल सदस्य बने हैं। शुक्रवार को सभी नए व्यापार मंडलों को जयपुर व्यापार महासंघ की मीटिंग में चेंबर भवन के सभागार में स्वागत किया गया।

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल व महामंत्री सुरेन्द्र बज ने बताया नए बाजार व्यापार मंडलों में बगरू वालों का रास्ता व्यापार मंडल, ढेहर का बालाजी व्यापार मंडल, टोंक रोड व्यापार मंडल, महेश नगर व्यापार मंडल, लालकोठी वाणिज्य मंडल समिति, झोटवाड़ा व्यापार मंडल समिति, पानी पेच व्यापार मंडल, हाजी कॉलोनी व्यापार संघ समिति, गणगौरी बाजार व्यापार मंडल द्वितीय, सूरजपुर बाजार व्यापार मंडल, घोड़ा निकास व्यापार मंडल समिति, घाटगेट बाजार व्यापार मंडल, मनीराम जी की कोठी का रास्ता व्यापार मंडल, आदर्श बाजार व्यापार मंडल टोंक रोड, न्यू सांगानेर रोड व्यापार मंडल, खजाने वालों का रास्ता व्यापार मंडल, सिंधी कैंप बाजार व्यापार मंडल जयपुर व्यापार महासंघ के सदस्य बने।

महासंघ के कोषाध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल बताया की जयपुर व्यापार महासंघ के 40 बाजार व्यापार मण्डल सदस्य बन गए हैं। वहीं अभी जयपुर व्यापार महासंघ का सदस्यता अभियान चालू रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा नियुक्त राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, राजस्थान हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी, राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा का भी व्यापारियों की तरफ से अभिनंदन व सम्मान किया गया।

Related posts

तख्तापलट की धमकियों के बीच गहलोत ने हाथी सवारी से साधा विपक्ष

admin

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

जो बाइडेन होंगे अमरीका के 46वें राष्ट्रपति

admin