जयपुरताज़ा समाचार

जयपुर शहर की हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए लगे 40 सेंसर

प्रदूषण नियंत्रण मण्डल और आईआईटी कानपुर के सहयोग से चलेगा प्रोजेक्ट

जयपुर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल तथा आईआईटी कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर शहर में 40 अलग अलग स्थानों पर लो कॉस्ट सैन्सर्स स्थापित किये गए हैं। इससे न केवल शहर में प्रदूषण के हॉट स्पॉट के बारे में पता चलेगा, बल्कि उस स्थान विशेष पर प्रदूषण के कारणों की भी मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की अध्यक्ष वीनू गुप्ता ने आज सोमवार को मण्डल कार्यालय में जयपुर शहर में लो कॉस्ट सेंसर नेटवर्क और इसके मोबाइल एप को लॉन्च किया। उन्होंने बताया कि इन सेंसर्स से प्राप्त डेटा वेब पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से आमजन को भी उपलब्ध होगा। इस डेटा को नियमित रूप से संबंधित विभागों को भी भेजा जाएगा, ताकि सभी के समन्वय से शहर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए उपयुक्त निर्णय लिए जा सकेंगे और दीर्घ कालिक विकास के लक्ष्य के पूरा किया जा सकेगा।

गुप्ता ने कहा कि वायु प्रदूषण राज्य में ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया में चिंता का विषय है। इससे होने वाली बीमारियों और मौतों का आंकड़ा चिंताजनक है। राज्य में लगभग 21 प्रतिशत मौतों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कारण वायु प्रदूषण है। समुचित मॉनिटरिंग से प्रदूषण पर नियंत्रण में अधिक प्रभावी तरीके से काम किया जा सकेगा। उन्होंने जानकारी दी कि जयपुर में 5 जगहों, यादगार, राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल क्षेत्रीय कार्यालय वीकेआई, सचिवालय, सांगानेर एयरपोर्ट तथा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल कार्यालय परिसर झालाना में सेंसर्स के साथ डिसप्ले बोर्ड भी स्थापित किये जाएंगे। इन बोर्ड्स पर धूल कण, सूक्ष्म धूल कण, एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक आमजन के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। प्रदूषण कम करने में आमजन की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण है और इसके लिए उनमें जागरूकता लाया जाना आवश्यक है।

यह सेंसर्स कम लागत के होने के साथ-साथ आकार में छोटे तथा इन्स्टॉलेशन में आसान हैं। इनकी मॉनिटरिंग भी आसान होती है, जबकि मैन्यूअल स्टेशन आकार में बड़े होने के अलावा लागत में अधिक होते हैं तथा उनके संचालन एवं रख रखाव में भी अधिक सावधानी रखनी पड़ती है।

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर डॉ. एस एन त्रिपाठी ने बताया कि आईआईटी कानपुर द्वारा एरिक्सन इंडिया के वित्तीय सहयोग से लार्ज स्केल मल्टी सिटी डेन्स अरबन आईओटी रीयल टाइम एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग नेटवर्क इन इंडिया प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसके तहत जयपुर के अतिरिक्त कन्याकुमारी, चेन्नई तथा गुहावाटी में लो कॉस्ट सेंसर्स लगाए गए हैं। इन सेंसर्स के माध्यम से शहर की हवा की गुणवत्ता के बारे में वृहद् जानकारी मिलेगी, जिसके आधार पर अन्वेषण कर वायु प्रदूषण कम करने के लिए बेहतर योजनाएं बनाई जा सकेंगी। खास बात है कि ये सेंसर्स देश में ही बनाए गए हैं। नेशनल क्लीन एयर प्रोजेक्ट के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य में यह सेंसर सहायक होंगे।

Related posts

नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र (Neemrana Industrial Area) में डाइकन कंपनी (Daicon Company) के गोदाम में भीषण आग (Massive fire), दमकलें कर रहीं आग पर काबू के प्रयास

admin

निगम चुनाव स्थगन के लिए राज सरकार शीर्ष अदालत में

admin

क्या अब सुधरेगी राजस्थान की कानून—व्यवस्था? उत्तर प्रदेश में भाजपा के दावे को गहलोत ने दोहराया

admin