जयपुर

जिस इलाके में कन्हैया लाल की गर्दन रेती गई, उसी इलाके के दो व्यापारियों को मिली जान से मारने की धमकी

उदयपुर। शहर के जिस धानमंडी इलाके में कन्हैया लाल तेली की तालिबानी हत्या हुई और जेहादियों ने उसकी गर्दन रेथी थी, उसी धानमंडी इलाके में शनिवार को दो अन्य दुकानदारों को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों दुकानदारों को सुरक्षा देते हुए उनके नंबर को आईटी सेल में देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार धानमंडी थाना इलाके में कपड़े की दुकान चलाने वाले हीरालाल और हेयर कटिंग की दुकान के मालिक नरेश सेन को धमकी दी गई है। हीरालाल अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ गए हुए हैं। उनको मोबाइल पर वॉइस मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई। वहीं धानमंडी थाना क्षेत्र के हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले नरेश सेन को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। नरेश को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है।

घटना के बाद दोनों व्यापारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को सुरक्षा देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों की दुकानों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जानकारी के अनुसार इन दोनों ने किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट नही किया था, फिर भी उनको जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के अनुसार जिन नंबरों से धमकी दी गई है, पुलिस उनकी जांच कर रही है। दोनों को एक जैसी धमकी दी गई है। ऐसे में धमकियां क्यों और किस वजह से दी गई इसकी जांच जारी है।

Related posts

66वें नेशनल स्कूल गेम्स का समापन: राजस्थान ने जीते 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक, जयपुर की सानिया खान को टेनिस सिंगल्स भी रजत, जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा कांस्य

Clearnews

जिस निगम के हवाले परकोटे और वर्ल्ड हैरिटेज सिटी की जिम्मेदारी, वह अपने टूटे दरवाजे की मरम्मत नहीं करा पाया

admin

राजस्थान में समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन की 1 नवम्बर से एवं मूंगफली की 18 नवम्बर से खरीद

admin