जयपुरताज़ा समाचार

जैसलमेर में उपनिवेशन विभाग का वरिष्ठ सहायक 18 लाख से अधिक की राशि के साथ गिरफ्तार

जयपुर डिस्कॉम का जेईएन 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार सुबह जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए उपनिवेशन विभाग के एक वरिष्ठ सहायक को 18 लाख रुपए से अधिक राशि के साथ गिरफ्तार किया, वहीं राजधानी में जयपुर डिस्कॉम के एक जेईएन को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की जोधपुर इकाई को सूचना मिली थी कि जैसलमेर के नाचना में उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कार्यालय के वरिष्ठ कार्यालय सहायक कैलाश चंद्र अपने साथ भारी मात्रा में अवैध राशि लेकर अपने निजी वाहन से जयपुर जा रहे हैं।

सूचना पर जोधपुर इकाई के दल ने जोधुपर के रामपुरा मथानिया टोल नाका पर सूचना के आधार पर एक कार को रोका और चालक का नाम पूछा। चालक ने अपना नाम कैलाश चंद पुत्र छगनलाल जाट बताया। कैलाश ने बताया कि वह जैसलमेर के नाचना में उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त कार्यालय में वरिष्ठ सहायक है। इस पर एसीबी की टीम ने गवाहों के सामने उसकी कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट पर दो बैग में 18 लाख 25 हजार रुपए की संदिग्ध राशि मिली। इस राशि के संबंध में कैलाश से जवाब मांगा गया तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में एसीबी टीम ने इस राशि को संदिग्ध मानते हुए कैलाश को गिरफ्तार कर राशि जप्त कर ली। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में अब आरोपी के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

एक अन्य कार्रवाई में एसीबी की स्पेशल यूनिट ​द्वितिय, जयपुर इकाई की ओर से जयपुर डिस्कॉम सीतापुरा में जेईएन सौरभ सिंह जाटव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस मामले में परिवादी की ओर से एसीबी में शिकायत की गई थी कि उसकी फैक्ट्री में 80 किलोवॉट का बिजली कनेक्शन लगाने के एवज में सौरभ 25 हजार रुपए की राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

Related posts

2 बार थर्रायी धरती, पहली बार सुबह बीकानेर में, दूसरी बार उत्तर भारत के कई राज्यों 6 के रिक्टर स्केल पर झटके महसूस किये गये

admin

भाजपा सांसद (BJP MP) किरोड़ी लाल मीणा ने घेरा मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) का आवास (Residence), अनाथ बच्चों (Orphan children) के साथ बैठे धरने पर

admin

राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) का विमान किंग-200 (King-200 Aircraft) मरम्मत (Repairing) करवारकर फिर से होगा इस्तेमाल, बेचे जाएंगे किंग एयर सी-90 (King Air C-90) और अगस्ता हेलिकॉप्टर (Augusta Helicopter)

admin