जयपुर

जोधपुर में मार्च में होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपो के बाद निर्यात की बदलेगी दिशा

जयपुर। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद) की ओर से जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। काउंसिल के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश से निर्यात में बढ़ोतरी करने के लिए आगामी 11 से 13 मार्च, 2023 को जोधपुर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो-2023 का आयोजन किया जाएगा। अरोड़ा ने यह बात काउंसिल की पांचवी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उद्योग भवन में आयोजित काउंसिल की बैठक में उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर ज्वैलरी, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। निर्यातकों से मिलने व इसकी तैयारी के लिए 7 नवंबर को जोधपुर में अहम बैठक भी लेंगे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का आयोजन मुख्यमंत्री बजट घोषणा का अहम हिस्सा है। इसे और व्यापक बनाने और कई अन्य उत्पादों को जोड़ने के लिए राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का नाम दिया जा रहा है। इन्वेस्ट राजस्थान समिट के बाद देशभर में राजस्थान की एक अलग छवि उभर कर आई है व अन्य राज्य भी राजस्थान मॉडल का अनुसरण करने लगे हैं। प्रदेश में निर्यात का प्रतिशत बढ़ाने व निर्यात सहित अन्य गतिविधियां संचालित करने के लिए ही काउंसिल का गठन किया गया है।

आयुक्त महेंद्र पारख ने कहा कि निर्यात के मामले में राजस्थान देश में 12वें स्थान पर है। प्रदेश में निर्यात की खासी संभावनाएं हैं। पिछले वर्षों में प्रदेश से होने वाले निर्यात का प्रतिशत में भी खासी बढ़ोतरी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपो होने से न केवल स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार मिलेगा बल्कि उनकी पहचान भी बनेगी।

काउंसिल के उपाध्यक्ष महावीर प्रताप शर्मा ने भी अपने विचार रखे। बैठक में उत्पादों की टेस्टिंग लैब बनाने, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निर्माण, काउंसिल की मेंबरशिप की शुरुआत, मिशन निर्यातक बनो सहित विभिन्न विषयों पर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Misra) से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) अध्यक्ष (President)वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) ने की मुलाकात, टी-20 मैच (T20 match) के लिए किया आमंत्रित

admin

न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून (MSP Law) नहीं होने के कारण किसान (Farmers) को उठाना पड़ रहा है घाटा: रामपाल जाट

admin

चंडीगढ़ तक चलेगी अजमेर-दिल्ली वंदे भारत: जल्द किया जाएगा तारीख का ऐलान

Clearnews