जयपुरताज़ा समाचार

डॉ. अशोक पानगड़िया की हालत में सुधार, सोशल मीडिया (Social Media) पर चल रहीं उनके निधन की खबरों का ईटर्नल हॉस्पिटल ने किया खंडन

प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया की हालत में सुधार हो रहा है। शुक्रवार, 28 मई को सोशल मीडिया पर डॉ. पानगड़िया की मृत्यु की खबरों का खंडन करते हुए ईटर्नल हॉस्पिटल की तरफ से उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। उनका उपचार कर रही डॉक्टर्स की टीम का कहना है कि डॉ. पानगड़िया की लगातार देखरेख की जा रही है और उन्हें विदेश से भी कुछ एंटीबायोटिक्स मंगवाकर दी जा रही हैं।

पोस्ट कोविड संबंधी कुछ समस्याएं रही हैं

हॉस्पिटल के सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. केके शर्मा ने बताया कुछ समय पहले डॉ. पानगड़िया कोरोना से संक्रमित हो गए थे। कोरोना नेगेटिव होने के बाद उन्हें पोस्ट कोविड सम्बंधित समस्याएं हुईं जिसे हम कंट्रोल कर रहे हैं और स्थिति नियंत्रण में हैं। डॉ. पानगड़िया का इलाज सीनियर क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डॉ. किशोर मंगल, सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एके शर्मा, चेयरमैन मेडिसिन एंड रिसर्च डॉ. राजीव गुप्ता, सीनियर इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. जितेंद्र मक्कड़ और सीनियर एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. शैलेष लोढ़ा की देख रेख में चल रहा है। हॉस्पिटल की को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा ने कहा कि डॉ. अशोक पानगड़िया के उपचार के लिए हमारी पूरी टीम अपना शत-प्रतिशत दे रही है। हमारी कामना है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।

Related posts

राजस्थान में बोले उप राष्ट्रपति: ‘राम को नहीं मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान’

Clearnews

राजस्थान (Rajasthan) में मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Cabinet reorganization): 5 कैबिनेट मंत्रियों (cabinet ministers) के विभाग (portfolios) बदले 5 के नहीं

admin

जिनकी अभी रगड़ाई भी नहीं हुई वो मुझे क्या डराएंगे : गहलोत

admin