जयपुर

थम नहीं रही ‘रीट पर रार’अब मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग के भरतपुर निवास के बाहर भाजयुमो ने लगाए होर्डिंग

स्लोगन में लिखा— ‘रीट के पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, संपर्क करें राजीव गांधी स्टडी सर्किल’

जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर के निवासों पर नारे पोतने के बाद अब मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग पर भाजपा की ओर से निशाना साधा गया है। भाजपा युवा मोर्चा ने भरतपुर में डॉ. गर्ग के घर के आस-पास और शहर में कई जगहों पर रीट से संबंधित होर्डिंग लगा दिए। इनमें लिखा था कि ‘रीट के पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है…संपर्क करें राजीव गांधी स्टडी सर्किल।’

रीट प्रकरण के उजागर हो जाने के बाद से ही भाजपा युवा मोर्चा की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार देर रात भरतपुर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए। इन पर स्लोगन लिखा गया था कि ‘ रीट पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, स्थान राजीव गांधी स्टडी सर्किल।’ सुबह जब भरतपुर के लोगों ने यह होर्डिंग देखे तो हल्ल मच गया, क्योंकि कुछ होर्डिंग डॉ गर्ग के घर के बाहर भी लगाए गए थे। पोस्टर देख जो चर्चाएं शुरू हुई तो नगर निगम के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए। अधिकारियों ने तत्काल शहर से होर्डिंग-पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर पर पोस्टर-हाेर्डिंग लगाने वालों को ढूंढ रही है।

भरतपुर भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। शैलेश ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से शहर में होर्डिंग लगाए गए हैं। प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते प्रदेश का युवा उम्मीद कर रहा है कि भाजपा इसका विरोध करे और रीट पेपर को निरस्त कराए। दूसरी ओर आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

Related posts

भंवरी देवी प्रकरण (Bhanwari Devi case) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (Ex minister Mahipal Maderna) समेत 7 आरोपियों की जमानत मंजूर (Bail granted to 7 accused), 10 वर्ष बाद जेल से बाहर आएंगे मदेरणा

admin

1 विरासत है ऐतिहासिक गुलाबीनगर का परकोटा, दरबार स्कूल की जगह नई इमारत बनाने के लिए इसी परकोटे को ही ध्वस्त करने की कोशिश

admin

यूपीए गवर्नमेंट की योजनाओं को बदल कर मोदी जी ने काम चलाया, नड्ढ़ा के जयपुर में दिए बयान पर गहलोत का पलटवार

admin