जयपुर

थम नहीं रही ‘रीट पर रार’अब मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग के भरतपुर निवास के बाहर भाजयुमो ने लगाए होर्डिंग

स्लोगन में लिखा— ‘रीट के पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, संपर्क करें राजीव गांधी स्टडी सर्किल’

जयपुर। रीट पेपर लीक मामले में भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही रार थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर के निवासों पर नारे पोतने के बाद अब मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग पर भाजपा की ओर से निशाना साधा गया है। भाजपा युवा मोर्चा ने भरतपुर में डॉ. गर्ग के घर के आस-पास और शहर में कई जगहों पर रीट से संबंधित होर्डिंग लगा दिए। इनमें लिखा था कि ‘रीट के पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है…संपर्क करें राजीव गांधी स्टडी सर्किल।’

रीट प्रकरण के उजागर हो जाने के बाद से ही भाजपा युवा मोर्चा की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। शुक्रवार देर रात भरतपुर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाए गए। इन पर स्लोगन लिखा गया था कि ‘ रीट पेपर उचित दरों पर उपलब्ध है, स्थान राजीव गांधी स्टडी सर्किल।’ सुबह जब भरतपुर के लोगों ने यह होर्डिंग देखे तो हल्ल मच गया, क्योंकि कुछ होर्डिंग डॉ गर्ग के घर के बाहर भी लगाए गए थे। पोस्टर देख जो चर्चाएं शुरू हुई तो नगर निगम के अधिकारियों के भी कान खड़े हो गए। अधिकारियों ने तत्काल शहर से होर्डिंग-पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर किसी ने शिकायत नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर पर पोस्टर-हाेर्डिंग लगाने वालों को ढूंढ रही है।

भरतपुर भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश सिंह ने इसकी जिम्मेदारी ली है। शैलेश ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से शहर में होर्डिंग लगाए गए हैं। प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते प्रदेश का युवा उम्मीद कर रहा है कि भाजपा इसका विरोध करे और रीट पेपर को निरस्त कराए। दूसरी ओर आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

Related posts

मंत्रिमंडल पुनर्गठन (cabinet reorganization ) में पायलट समर्थकों (Pilot supporters) को मिलेगा पद लेकिन उन्हीं को जो गहलोत के समर्थन (in support of Gehlot) में आ चुके हैं!

admin

राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया प्रमुख संशोधन

admin

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग हो सकती है मददगार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ भी कर रहे हैं प्रोनिंग की पैरवी

admin