कोटा

दांडी मार्च के समापन पर कोटा में रैली का आयोजन

जयपुर। दांडी मार्च के समापन अवसर पर बुधवार को कोटा जिले के रामपुरा स्थित गांधी चौक से किशोर सागर की पाल बारादरी तक रैली का आयोजन किया किया। इस दौरान यहां सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

दांडी मार्च समापन अवसर की रैली में खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं गांधी जयंती समारोह समिति के समन्यवक पंकज मेहता, जिला कलक्टर हरिमोहन मीना, अतिरिक्त कलेक्टर राजकुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम वासुदेव मलावत, सीईओ जिला परिषद ममता तिवाड़ी, गांधी जयंती समारोह समिति के सदस्य संदीप दिवाकर, नरेश विजयवर्गीय, उपायुक्त निगम एचडी सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक, स्काउट एनसीसी, खेल संघों एवं कॉलेज के व्याख्याताओं ने भाग लिया।

खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान की बदौलत आज देश विकास की ओर अग्रसर है। गांधीजी के विचारों एवं शिक्षा को आत्सात कर युवा देश उन्नति में भागीदार बने तो सर्वधम समभाव के साथ भारत देश-दूनिया को राह दिखाता रहेगा। इससे पूर्व गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर स्वतन्त्रता आन्दोलन में गांधी जी एवं स्वतन्त्रता सेनानियों के योगदान को याद किया गया। रैली गांधी चौक से प्रारंभ होकर रामपुरा बाजार, महारानी स्कूल, महात्मा गांधी स्कूल, आर्य समाज रोड, हिन्दू धर्माशाला, जयपुर गोल्डन, जैन दिवाकर अस्पताल, किशोर सागर पाल होते हुए बारादरी पहुंची जहां महात्मा गांधी के प्रिय भजनों एवं सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। रैली के सम्पूर्ण मार्ग में गांधी जी के प्रिय भजनों एवं संदशों का प्रचारित करते हुए रथ भी संचालित किया गया।

Related posts

महाराणा प्रताप पर गलत तथ्य तुरंत दुरुस्त होंगे

admin

सहकारी बैंकों में भर्ती होंगे 300 ऋण पर्यवेक्षक

admin

सज्जनशक्ति के माध्यम से संगठित एवं अनुशासित समाज शक्ति खड़ी करना संघ के शताब्दी वर्ष का मूल लक्ष्य: मोहनराव भागवत

Clearnews