खेल

दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत, एडिलेड में होगा डे-नाइट मैच

कोरोना वायरस के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है. दोनों देशों के बीच 3 दिसंबर 2020 से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

कोरोना वायरस के बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है. दोनों देशों के बीच 3 दिसंबर 2020 से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 11 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट फॉर्मेट में हो सकता है. भारत ने अभी तक सिर्फ एक ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है.

बांग्लादेश के खिलाफ इस ऐतिहासिक मैच में भारत ने बाजी मारी थी. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट क्रिकेट खेलेगा. क्रिसमस के अगले दिन ही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, 26 दिसंबर को होने वाला यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा. वहीं नए साल पर 3 जनवरी से सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

टेस्ट में एक्स्ट्रा रिव्यू: अनिल कुंबले ने बताया इस सुझाव के पीछे क्या है कारण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

पहला टेस्ट: ब्रिसबेन (3-7 दिसंबर 2020)

दूसरा टेस्ट: एडिलेड (11-15 दिसंबर 2020)

तीसरा टेस्ट: मेलबर्न (26- 30 दिसंबर 2020)

चौथा टेस्ट: सिडनी (3- 7 जनवरी 2021)

भारत ने रचा था इतिहास

बता दें कि पिछली बार भारत ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने उस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2-1 से धूल चटाई थी. हालांकि उस सीरीज में कंगारू टीम के दो दिग्गज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे थे, लेकिन इस बार इन दोनों ही धुरंधरों के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेगी.

इस बार होंगे वॉर्नर और स्मिथ

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है. आजादी के बाद पहली बार कोई भारतीय टीम इस देश में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रही थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया, क्योंकि जब पहली बार इन दो देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली गई तो मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुए थे.

क्या था पिछली सीरीज का हाल?

2018 में भारत ने एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच 31 रनों से जीता था जबकि पर्थ में हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 146 रनों से हराते हुए वापसी की थी, लेकिन मेलबर्न में विराट की सेना ने पलटवार करते हुए कंगारुओं को 137 रनों से मात देकर टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली. सिडनी में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने पर टीम इंडिया ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत ली.

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज साल 1947 में आजादी के बाद लाला अमरनाथ की कप्तानी में खेली थी. उस दौरे पर भारत को कंगारू टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-0 से शिकस्त दी थी. भारत तब से जीत की कोशिश करता रहा और साल 2018 में जाकर ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा.

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड (टेस्ट फॉर्मेट)

1. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान लाला अमरनाथ) – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1947-1948 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

2. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान चंदू बोर्डे / मंसूर अली खान पटौदी) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 1967-1968 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

3. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान बिशन सिंह बेदी) – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1977-1978 – ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीता

4. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सुनील गावस्कर) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1980-1981 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

5. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान कपिल देव) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1985-1986 – सीरीज 0-0 से ड्रॉ

6. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन) – 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1991-1992 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

7. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सचिन तेंदुलकर) – 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1999-2000 – ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता

8. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान सौरव गांगुली) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2003-2004 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ

9. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान अनिल कुंबले) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2007-2008 – ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता

10. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान एमएस धोनी/ वीरेंद्र सहवाग) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2011-2012 – ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता

11. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान एमएस धोनी/ विराट कोहली) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2014-2015 – ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता

12. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (कप्तान विराट कोहली) – 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2018-2019 – भारत 2-1 से जीता

Related posts

प. बंगाल विधानसभा चुनाव के 4 माह पहले राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिले सौरव गांगुली, भाजपा के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत करने को लेकर अटकलें

admin

27 वां मथुरादास मथुरा अवार्ड समारोह सम्पन्न

admin

राजस्थान ट्रेक साइक्लिंगः बीकानेर 1st और जयपुर टीम 2nd स्थान पर

admin