जयपुर

दीपावली पर केंद्र सरकार का युवाओं को तोहफा, जयपुर में 450 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

जयपुर। केंद्र सरकार की ओर से दीपावली पर देशभर के युवाओं को नौकरियों का तोहफा बांटा जा रहा है। राजस्थान में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप। शनिवार सुबह वैष्णव विशेष ट्रेन से जयपुर जंक्शन पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और रेलवे के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान वैष्णव ने केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों में नियुक्त हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इसके बाद वैष्णव प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलवे ग्राउंड पहुंचे। जहां उनके साथ सांसद घनश्याम तिवाड़ी और डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी मौजूद रहे।

केंद्र सरकार द्वारा विभागो में युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष रोजगार मेला की शुरुआत की गई है। जिसमें केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां की जायेगी। इनमें विभिन्न स्तरों ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। जिनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, र्क्लक, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, मल्टी टास्किंग स्टॉफ इत्यादि सम्मिलित हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं के स्तर पर, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।

सफर के दौरान विशेष कोच से वैष्णव ने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ जयपुर दिल्ली रेलवे ट्रैक का निरिक्षण किया। जयपुर जंक्शन पर युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद वैषणव गणपति नगर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचें। जहां पर वह PM मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वैष्णव उत्तर पश्चिम मुख्यालय पहुंचे और रेलवे के आला अधिकारियों की बैठक ली। शाम को 7 बजे गांधी नगर स्टेशन का निरिक्षण कर वैष्णव दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related posts

‘विश्व प्रसिद्ध आमेर’ (world famous Amber) में प्राचीन स्मारकों (ancient monuments) के पास अवैध बसावट (illegal settlements) को वैध करने की तैयारी

admin

विशेषज्ञों (Experts) ने दिखाया राजस्थान (Rajasthan) में जैव ऊर्जा (bio energy) का सुनहरा भविष्य (golden future)

admin

चिकित्सा मंत्री ने मोबाइल मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया अलवर जिले के लिए रवान… एक्स-रे, ईसीजी, स्पाईरोमेट्री सहित 37 प्रकार की ब्लड जांच से संबंधित उपकरणों से सुसज्जित है यह मोबाईल मेडिकल वैन

Clearnews