जयपुर

दीपावली पर केंद्र सरकार का युवाओं को तोहफा, जयपुर में 450 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

जयपुर। केंद्र सरकार की ओर से दीपावली पर देशभर के युवाओं को नौकरियों का तोहफा बांटा जा रहा है। राजस्थान में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंप। शनिवार सुबह वैष्णव विशेष ट्रेन से जयपुर जंक्शन पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और रेलवे के आला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान वैष्णव ने केंद्र सरकार की विभिन्न विभागों में नियुक्त हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इसके बाद वैष्णव प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलवे ग्राउंड पहुंचे। जहां उनके साथ सांसद घनश्याम तिवाड़ी और डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी मौजूद रहे।

केंद्र सरकार द्वारा विभागो में युवाओं को रोजगार देने के लिए विशेष रोजगार मेला की शुरुआत की गई है। जिसमें केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में भर्तियां की जायेगी। इनमें विभिन्न स्तरों ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। जिनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, र्क्लक, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, मल्टी टास्किंग स्टॉफ इत्यादि सम्मिलित हैं। ये भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं के स्तर पर, यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी एजेंसियों के माध्यम से की जा रही हैं।

सफर के दौरान विशेष कोच से वैष्णव ने रेलवे के आला अधिकारियों के साथ जयपुर दिल्ली रेलवे ट्रैक का निरिक्षण किया। जयपुर जंक्शन पर युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद वैषणव गणपति नगर स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर पहुंचें। जहां पर वह PM मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वैष्णव उत्तर पश्चिम मुख्यालय पहुंचे और रेलवे के आला अधिकारियों की बैठक ली। शाम को 7 बजे गांधी नगर स्टेशन का निरिक्षण कर वैष्णव दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Related posts

एसीबी की उदयपुर में बड़ी कार्रवाई, अतिरिक्त कमिश्नर जीएसटी को 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, एक अन्य अधिकारी समेत 5 गिरफ्तार

admin

राज्य में दीपावली पर रहेगी बिजली की निर्बाध आपूर्ति, जयपुर डिस्कॉम में व्यवधान की स्थिति में तैयार रहेंगी 332 फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीमें

Clearnews

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal/NGT) के आदेशों (orders) के बावजूद रीको RIICO की नाहरगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र (Nahargarh Sanctuary area) में वाणिज्यिक प्लाट (commercial plot) बनाने की तैयारी

admin