राजनीति

देवेंद्र फडणवीस के सीएम बनने की औपचारिक घोषणा 4 दिसंबर को संभव, क्या एकनाथ शिंदे वाकई बीमार हैं..?

मुंबई। महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलें लगभग साफ हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाया जाना तय है। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा 4 दिसंबर को होगी। इस बीच, एकनाथ शिंदे चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। राजनीतिक हलचल के बीच उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिससे यह सवाल भी उठने लगा था कि कहीं यह कोई बहाना तो नहीं। अब शिंदे की सेहत को लेकर नया अपडेट सामने आया है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री गिरीश महाजन हाल ही में शिंदे के ठाणे स्थित घर पहुंचे। उन्होंने शिंदे की सेहत का हालचाल लिया और उनके स्वास्थ्य पर जानकारी साझा की।
महाजन ने बताया, “एकनाथ जी की तबीयत सही नहीं है। उन्हें गले में संक्रमण और बुखार है। मैं उनकी तबीयत की जानकारी लेने आया था। तीन-चार दिनों से उनसे मिलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वह गांव चले गए थे, इसलिए मुलाकात नहीं हो सकी। गठबंधन में सब कुछ ठीक है, हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। एकनाथ जी ईमानदार और स्पष्ट स्वभाव के हैं। उनकी तबीयत जल्द ठीक हो जाएगी, और वे सरकारी बैठकों में हिस्सा लेना शुरू कर देंगे।”
शिंदे को दी जा रही है सलाइन
महाजन ने बताया कि एकनाथ शिंदे को सलाइन दी जा रही है और वह 6 दिसंबर की तैयारियों को लेकर जल्द सक्रिय हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “कैबिनेट विस्तार को लेकर मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है। यह फैसला वरिष्ठ नेता करेंगे। मैं केवल उनकी तबीयत की जानकारी लेने आया था। शिंदे जी कल से सभी गतिविधियों की अगुवाई करेंगे। हम सभी एकजुट हैं।”
क्या शिंदे नाराज हैं?
शिंदे की नाराजगी की अटकलों पर महाजन ने कहा, “मैं एकनाथ जी को 30 सालों से जानता हूं। छोटी-मोटी बातों पर नाराजगी या असहमति जैसी कोई बात नहीं है।” विभागों के बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमारे वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे इस पर निर्णय लेंगे।”
महाजन ने यह भी कहा कि गठबंधन के तीनों दल आने वाले पांच सालों तक एक साथ मिलकर सकारात्मक माहौल में काम करेंगे।

Related posts

एनसीईआरटी की पुस्तक के पाठ “चिट्ठी आई है” पर पर्ची वाले बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री ने जताई कड़ी आपत्ति

Clearnews

केजरीवाल ने छेड़ी राजस्थान कांग्रेस के साथ जंग, गहलोत-राजे और पायलट के खिलाफ बयानबाजी पड़ सकती है भारी

Clearnews

कनाडा के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में उतरे सांसद चंद्र आर्य

Clearnews