जयपुर

निर्मल चौधरी बने राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, चौधरी ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार निहारिका को 1465 वोट से हराया

एनएसयूआई और एबीवीपी उम्मीदवार तीसरे और चौथे नंबर पर

जयपुर। राजनीतिक दलों की छात्र इकाईयों एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशियों के पीछे छोड़ते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय में निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। निर्मल चौधरी को चुनाव में 4043 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार 1465 वोटों से चुनाव हराया। निहारिका जोरवाल को 2578 वोट मिले। जबकि एनएसयूआई की रितु बराला को 2010 वोट और एबीवीपी के नरेन्द्र यादव को 988 वोट मिले।

राजस्थान विश्वविद्यालय के महाराजा कॉलेज में संदीप गुर्जर अध्यक्ष, गोविंद सिंह- उपाध्यक्ष, सार्थक- महासचिव, अतुल शर्मा- संयुक्त सचिव का चुनाव जीते हैं। कॉमर्स कॉलेज में आदित्य शर्मा अध्यक्ष, आशीष महावर उपाध्यक्ष, विशेष चंदोलिया महासचिव, विजय शर्मा, संयुक्त सचिव चुनाव जीते हैं। वहीं 5 इयर लॉ में अभय चौधरी अध्यक्ष, अंकित जिंदल- महासचिव, मनजीत चौहान- उपाध्यक्ष, तनु जिंदल- संयुक्त सचिव के पद पर जीते हैं।

राजस्थान कॉलेज में लक्ष्यराज चुण्डावत अध्यक्ष बने हैं। यहां पर राहुल चौधरी, उपाध्यक्ष, राहुल कुमार मीणा- जनरल सेकेटरी, संयुक्त सचिव पर रोहित चौधरी चुनाव जीते हैं। महारानी कॉलेज से मानसी अध्यक्ष पद पर जीती हैं। उपाध्यक्ष पद पर कपिसा, महासचिव पद पर ज्योति राठौड़ और संयुक्त सचिव पद पर शहनाज बानो चुनाव जीती हैं। हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद पर सोमू आनंद, उपाध्यक्ष पद पर सारा इस्माईल, महासचिव पद पर प्रीती बारहट, संयुक्त सचिव पद पर नेहा शर्मा ने जीत दर्ज की।

Related posts

राजस्थान उच्च न्यायालयः राज्य सरकार तय करे स्कूल फीस, 19 तक दे शपथपत्र

admin

बाड़मेर (Barmer) में मिग-21 (MIG-21) क्रैश (crash)-पायलट (pilot)सुरक्षित, कच्चे घरों में लगी आग

admin

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin