जयपुर

पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन पलटी, 24 यात्री घायल

जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार तड़के साढ़े 3 बजे हुआ

जयपुर। नए साल के दूसरे दिन ही राजस्थान में बड़ा ट्रेन हादसा पेश आया है। पाली जिले के बोमादड़ा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूर्यनगरी सुफरफास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं। ट्रेन में बड़ी संख्या में स्काउट सवार थे, जो जम्बूरी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्यों के साथ हादसे के कारणों की जांच भी शुरू हो गई है। हादसे से यात्री बुरी तरह घबरा गए। ट्रेन से अपना सामान निकालकर पटरी-पटरी पैदल ही आगे जाते नजर आए। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार बचाव कार्य की मॉनिटिरिंग करते रहे और घायलों को तत्काल मुआवजा भी दिलवाया।

सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आ रही थी। रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे।

घटना के बाद रेलवे ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में घायल हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे। यात्रियों ने बताया कि अचाकन बोमादड़ा गांव के निकट ट्रेन हिलने लगी। यात्री कुछ समझते, इससे पहले ही लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। कई लोग सीटों के नीचे फंस गए। महिलाओं को ज्यादा चोटें आई है।

बताया जा रहा है कि ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट-गाइड भी थे। ये पाली में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे। हादसे की सूचना पर स्काउट के गोविंद मीना, जितेंद्र भाटी सहित कई अधिकारी पहुंचे। हादसे की सूचना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद बचाव कार्य की मॉनिटरिंग करते रहे और उन्होंने घायलों को तत्काल मुआवजा भी दिलवाया। घायल हुए 26 लोगों को तुरंत मुआवजा भी दे दिया गया। हादसे में कुल 26 लोग घायल हुए। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में सोमवार सुबह भर्ती 17 मरीजों को मौके पर ही मुआवजा राशि दी गई। यात्री इंदूदेवी के पैर में फ्रेक्चर हो गया। उन्हें गंभीर घायल मानते हुए रेलवे ने 1 लाख रुपए दिए और शेष मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपए मुआवजे के रूप में दिए गए। जो यात्री प्राथमिक उपचार के बाद घर चले गए हैं, उन्हें भी रेलवे की और से मुआवजा दिया जा रहा है।

Related posts

प्रशासन शहरों के संग अभियान (administration with the cities) से पहले गहलोत सरकार (Gehlot government) ने दी बड़ी राहत

admin

सचिन ने मलिंगा के आरोपों का दिया जवाब

admin

तजाकिस्तान से 183 प्रवासी विद्यार्थी जयपुर पहुंचे

admin