जयपुर

पूनिया ने दागा राहुल गांधी पर आठवां सवाल, कहा कब देंगे सस्ती बिजली, किसानों के बकाया कनेक्शन कब होंगे पूरे

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने सोमवार को गुजरात से राहुल गांधी पर आठवां सवाल दागा है। पूनिया गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल के शपथग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने गांधीनगर पहुंचे थे।

भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आठवें दिन पूनियां ने अपना बयान जारी कर कहा कि हमेशा की तरह राहुल गांधी से आज मेरा आठवां सवाल यह है कि मैं याद दिलाना चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी ने 2018 में जनघोषणा पत्र में और अनेक भाषणों में भी इस बात का किया था जिक्र, कि यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो प्रदेश में सस्ती बिजली देंगे, प्रदेश में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी, अच्छी बिजली देंगे, पूरी बिजली देंगे, आज लगभग ढाई लाख किसान कृषि कनेक्शनों का इंतजार कर रहे हैं।

एक लंबी फेहरिस्त है, दस हजार रुपये की सब्सिडी जो भाजपा के शासनकाल में किसानों को दी जाती थी, उसको ढाई साल तक कांग्रेस सरकार ने बंद रखा, रात में बिजली मिलने के कारण कड़ाके की ठंड में किसान सिंचाई के लिए बेबस और लाचार हैं, ठंड के कारण मौतें भी हुई है, जो बिजली किसानों को मिल रही है वो भी सरकार के वादे के मुताबिक परे आठ घंटे नहीं मिल रही है पूरे, बिजली में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर जो भार डाला गया, उससे राजस्थान के उपभोक्ताओं को 350 करोड़ से भी ज्यादा का भुगतान करना पड़ेगा।

कुल मिलाकर आज का मसला बिजली का है। ऐसे में मेरा राहुल गांधी से सवाल है कि राजस्थान के उपभोक्ताओं को कब सस्ती और पूरी बिजली दी जाएगी। किसानों के लंबित ढाई लाख कनेक्शन कब पूरा करेंगे। वो अपनी यात्रा पर हैं, बेशक यात्रा करें, लेकिन जनता के जनहित के मुद्दों के लिए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को चेताएं जरूर।

Related posts

आज 12 नवंबर को मनाई जाएगी शुभ दीपावली.. जानें लक्ष्मी पूजन के सभी मुहूर्त

Clearnews

8 कोल रेक (8 Coal rakes) से राजस्थान में विद्युत उत्पादन (Power Generation) में होगा सुधार

admin

क्या राजस्थान में भी छत्तीसगढ़ मॉडल..? पायलट समर्थकों को है ‘गुड न्यूज’ का इंतजार

Clearnews