जयपुर

पेपरलीक मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के बंगले के अवैध निर्माण को जेडीए ने चलाया बुलडोजर

जयपुर। सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण के कोचिंग सेंटर को जमींदोज करने के बाद अब जेडीए ने शुक्रवार को सारण के मकान पर बुलडोजर चला दिया। दोपहर सवा चार बजे मकान के आगे के हिस्से में किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया।


मकान के आगे के 15 फीट हिस्से को ढहाया जाएगा। मकान के चरपेटा होने के कारण ड्रिल मशीन के जरिए 15 फीट में छत काटी जाएगी, ताकि आस-पास के मकानों को किसी तरह का नुकसान नहीं हो। उसके साथ ही पीछे के हिस्से में 8.3 फीट का हिस्सा काटा जाएगा। उसके बाद काटे गए हिस्से को ढहाया जाएगा।

जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट में शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई पूरी हुई थी। ट्रिब्यूनल ने अपना फैसला जेडीए के पक्ष में दिया था। जेडीए को अवैध हिस्सा तोड़ने और अप्रूव्ड हिस्सा सेफ रखने के लिए कहा गया था। ट्रिब्यूनल ने भूपेंद्र सारण की याचिका को खारिज करते हुए आदेश दिए थे। सारण के वकील ने कोर्ट में स्वीकार किया कि उसने अवैध निर्माण किया है।

जेडीए ने भी 4 पेज का जवाब पेश किया था। इसमें कहा कि ये साधारण अवैध निर्माण का मामला नहीं है। हजारों बेरोजगारों के भविष्य और उनकी भावनाओं का मामला है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सारण की पत्नी, भाई-भाभी की तरफ से अपील दायर करने के बाद कोर्ट ने जेडीए को नोटिस जारी करते हुए आज अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। कोर्ट ने सुनवाई पूरी होने तक जेडीए को कार्रवाई न करने के आदेश दिए थे।

Related posts

जनसंख्या नियंत्रण के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति के गठन की घोषणा का स्वागतयोग्य कदम : जेएसफ फाउंडेशन

Clearnews

होर्डिंगफाड़ राजनीति (Politics of Hoardings tearing): नगर निगम जयपुर हेरिटेज महापौर के जन्मदिन के होर्डिंग फाड़े (Torn)

admin

विश्व विख्यात मरु महोत्सव का परमाणु नगरी पोकरण से हुआ आगाज, 4 दिन तक जैसलमेर जिले में रहेगी महोत्सव के रंगारंग आयोजनों की धूम

admin