सम्मान

प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके 20वें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में दिया गया है। ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ उन राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी शासकों और शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में योगदान दिया हो और मित्रता के प्रतीक के रूप में सम्मानित किए जाते हैं।
इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे गए अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्वों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश, और यूके के प्रिंस चार्ल्स शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी को इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें सऊदी अरब का ‘किंग अब्दुलअज़ीज़ सैश’, अफगानिस्तान का ‘अमीर अमानुल्लाह खान अवार्ड’, फिलिस्तीन का ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’, पापुआ न्यू गिनी का ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’, फिजी का ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’, फ्रांस का ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ और मिस्र का ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ शामिल हैं।

Related posts

पद्म पुरस्कार सम्मान (द्वितीय संस्करण): राजस्थान की प्रसिद्ध हस्तियों को राष्ट्रपति से मिले पद्मश्री पुरस्कार

Clearnews

उड़नपरी पीटी उषा हुईं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड् से सम्मानित

Clearnews

सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए मनोनीत, प्रधानमंत्री मोदी स्वयं ट्वीट करके दी जानकारी

Clearnews