जयपुर

बढ़ती महंगाई पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजभवन का किया घेराव, दी गिरफ्तारी

जयपुर। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाईन्स फ ाटक, जयपुर पर प्रदर्शन किया तथा राजभवन का घेराव करते हुये सामूहिक गिरफ्तारी दी। इस दौरान प्रदेशभर में कई जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया।

उपस्थित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए डोटासरा ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है, मंहगाई एवं बेरोजगारी चरम पर है जिससे उद्वेलित होकर पूरे देश में केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था तब मोदी मंहगाई एवं बेरोजगारी को घटाने के बड़े-बड़े दावे किए थे। मोदी पीएम पद के दावेदार के रूप में मंहगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, आतंकवाद समाप्त करने, किसानों की आय दोगुनी करने तथा युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वादा करते थे, किन्तु प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने जनता से किये गये वादों को भुला दिया है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी की मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की जिस प्रकार मूल्य वृद्धि हुई है उससे आम आदमी के घर का बजट गड़बड़ा गया है। माताओं और बहिनों को गैस का सिलेण्डर भरवाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा बच्चों को दूध-दही खिलाने में भी मुश्किल हो रही है। आज के हालात में मंहगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है। जिस कारण कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज देशभर में प्रदर्शन कर केन्द्र की मोदी सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि देश में अविलम्ब मंहगाई दूर करें, नहीं तो 2024 में केन्द्र की सत्ता से विदाई के लिये भाजपा तैयार रहे।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकद्दमे दजग् किये जा रहे हैं, ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरूपयोग कर दहशत का वातावरण केन्द्र सरकार द्वारा बनाया जा रहा है। हिन्दु-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान के नारे लगाकर केन्द्र सरकार अपना कुशासन चला रही है, जिससे देश में अराजकता का माहौल बना गया है तथा कोई भी व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।

इससे पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने राजभवन का घेराव कर सामूहिक गिरफ्तारी देने के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी का विरोध करते हुये सामूहिक गिरफ्तारी दी। जयपुर में आयोजित प्रदर्शन में राज्य सरकार के मंत्री डॉ. महेश जोशी, परसादीलाल मीणा, हेमाराम चौधरी, सुखराम विश्नोई, प्रतापसिंह खाचरियावास, गोविन्दराम मेघवाल, विधायक मदन प्रजापत, प्रीति शक्तावत, आलोक बेनीवाल, गोपाल मीणा, अमित चाचाण, हाकम अली, पदमाराम मेघवाल, मनोज मेघवाल, चेयरमेन रामेश्वर डूडी, डॉ. चन्द्रभान, डॉ. अर्चना शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, रामसिंह राव, लक्ष्मण कड़वासरा, उमाशंकर शर्मा, डॉ. खानू खॉं बुधवाली, मुमताज मसीह, मेयर मुनेश गुर्जर, पूर्व सांसद नमोनारायण मीणा, अश्कअली टाक, जगदीशराज श्रीमाली, सतवीर चौधरी, मंजू शर्मा, रमेश बोराणा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, मुख्यालय सचिव ललित तूनवाल, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, आर. सी. चौधरी, सचिव पुष्पेन्द्र भारद्वाज, महेन्द्रसिंह खेड़ी, शोभा सोलंकी, प्रतिष्ठा यादव, देशराज मीणा, गजेन्द्रसिंह सांखला, भूराराम सिरवी, प्रशांत सहदेव शर्मा, राजेन्द्र मूण्ड, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत, ज्योति खण्डेलवाल, रूक्षमणी कुमारी, सीताराम शर्मा नेहरू, हेमराज शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Related posts

सरकार के दर पर पहुंचे अभिभावक

admin

राजस्थान (Rajasthan) के बेरोज़गारों (unemployed) से मिली प्रियंका गांधी, नियमित भर्ती का दिया आश्वासन

admin

पेपर लीक प्रकरण में किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा खुलासा, पेपर लीक में काम कर रही थी पूरी गैंग आरपीएससी की गोपनीय शाखा पर खड़े किए सवाल

admin