जयपुर

बाल अधिकार संरक्षण आयोग का निर्देश, स्कूल अविलंब शुरू करे ऑनलाइन क्लास

जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों में बच्चों में बढ़ते कोविड संक्रमण पर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने चिंता जताते हुए कहा है कि स्कूलों को अविलंब ऑनलाइन क्लासों को शुरू करना चाहिए।

बेनीवाल ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बाद स्कूलों का संचालन फिर से शुरू हुआ था और हाल ही में बच्चों के कोविड संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने जयश्री पेडीवाल स्कूल में बच्चों के संक्रमित होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, जयपुर को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट तलब की है।

स्कूलों में बढ़ते कोविड मामलों को पर चिंता जताते हुए बेनीवाल ने स्कूलों में ऑफलाइन क्लासों के साथ ऑनलाइन क्लासें शुरू करने की अनुशंषा की है, ताकि बच्चों में बढ़ते कोविड मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। बेनीवाल ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। ऑफलाइन क्लास ले रहे बच्चों के लिए स्कूल में कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर की सख्ती से पालना कराई जाए।

मंत्री ने ली हाइलेवल बैठक, अभिभावक संघों ने सौंपे ज्ञापन
उधर नवनियुक्त शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने स्कूलों में बच्चों में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की और इस मामले में गंभीर विचार विमर्श किया गया। वहीं बुधवार को ही बड़ी संख्या में अभिभावक संघों ने कल्ला को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में गंभीर रुख अपनाने, स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने और ऑनलाइन क्लासों के संचालन की मांग की।

Related posts

गहलोत ने फिर साधा भाजपा और पायलट पर निशाना

admin

अजमेर के सिलोरा में होगी पुलिस प्रशिक्षण स्कूल की स्थापना, 38 नवीन पदों का होगा सृजन

Clearnews

परसा कोल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय (environment ministry) से क्लियरेंस, प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों (Thermal Power stations) को मिलेगा अतिरिक्त कोयला

admin