जयपुर

बीकानेर में पिकअप पलटी, दादा सहित पोते-पोती की मौत, 18 घायल

जयपुर। बीकानेर में एक ह्रदयविदारक दुर्घटना में एक ही परिवार के 21 लोगों को ले जा रही पिकअप पलट गई, जिससे बुजुर्ग दादा सहित पोता-पोती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 18 लोग घायल हो गए। इसमें 9 बच्चे शामिल हैं। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह हुसंगसर से एक पिकअप गाड़ी रवाना हुई थी। इसमें एक ही परिवार के 21 लोग सवार थे। दिन में करीब 1:30 बजे कच्चे रास्ते में आ रही पिकअप हुसंगसर और गैरसर गांव के बीच में पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि पिकअप काफी स्पीड में थी। पुलिस के अनुसार, मौके पर ही मांगीलाल, उसका पोता मोहनराम और पोती सुमन की मौत हो गई। इन तीनों का शव पीबीएम हॉस्पिटल में रखा गया है। घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। कुछ के हाथ व पैर में फ्रैक्चर है।

घायलों में संतोष, उमादेवी, शिवलाल, जगदीश, लिछमा, मुकेश, सुनील, रूपा, सुनीता, शारदा, ओमप्रकाश, माया, आईना, मनोहरी, गोमदराम, भैराराम, शिवलाल, इशिका शामिल हैं। इनमें नौ बच्चे भी है, जिनकी उम्र 9 से 12 साल के बीच है।

Related posts

मजबूत होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, मुख्यमंत्री गहलोत ने 100.99 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी

admin

बुजुर्ग विधवा मजदूर (elderly widow laborer) के घर से चोरी (theft) 2 किलो चांदी के जेवरात (2 kg silver jewelery ) बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार

admin

कस्तूरबा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत करेंगे राजस्थान की ‘राज्य महिला नीति-2021’ का लोकार्पण

admin