जयपुर

बेरोजगार आक्रोश यात्रा की जगह अब 24 जनवरी को सांसद किरोड़ीलाल करेंगे विधानसभा का घेराव

जयपुर। प्रदेश के बेरोजगारों की मांग को उठाने के लिए भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने 19 जनवरी को होने वाली ‘बेरोजगार आक्रोश यात्रा’ को स्थगित कर दिया है। इसकी जगह अब 24 जनवरी को दौसा से कूच कर जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, क्योंकि 23 जनवरी से विधानसभा सत्र प्रारंभ हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पड़ रही भयंकर सर्दी को देखते हुए बेरोजगार आक्रोश यात्रा को स्थगित किया गया है।

मीणा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस दौरान भाजपा के विधायक विधानसभा के अंदर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की मांग उठाएंगे और हम चारों दिशाओं से बेरोजगार छात्रों के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे।

मीणा ने कहा कि उनकी मांग REET, Jen, SI, RAS, वरिष्ठ अध्यापक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं हुए पेपर लीक की CBI जांच हो, CHA अभ्यर्थियों को रोजगार मिले। इन सभी मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा को घेरेंगे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी प्रदेश के युवा अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नकारा, निकम्मी, गूंगी, बहरी सरकार को जगाने में सहयोग करें।

Related posts

कोटा ताप विद्युत गृह (Kota thermal power station) की यूनिट 6 में देर रात तक उत्पादन आरंभ, कोल इंडिया (Coal India) से न्यूनतम 10 रेक प्रतिदिन डिस्पेच की मांग

admin

निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या गुर्जर की याचिका खारिज (Petition dismissed), सरकार को 6 माह में न्यायिक जांच (Judicial enquiry) पूरी करने के निर्देश

admin

राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक का गजब वित्तीय प्रबंधन, आय से 758 प्रतिशत अधिक निकली परिसंपत्तियां

admin