जयपुर

बेरोजगार आक्रोश यात्रा की जगह अब 24 जनवरी को सांसद किरोड़ीलाल करेंगे विधानसभा का घेराव

जयपुर। प्रदेश के बेरोजगारों की मांग को उठाने के लिए भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने 19 जनवरी को होने वाली ‘बेरोजगार आक्रोश यात्रा’ को स्थगित कर दिया है। इसकी जगह अब 24 जनवरी को दौसा से कूच कर जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा, क्योंकि 23 जनवरी से विधानसभा सत्र प्रारंभ हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में पड़ रही भयंकर सर्दी को देखते हुए बेरोजगार आक्रोश यात्रा को स्थगित किया गया है।

मीणा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस दौरान भाजपा के विधायक विधानसभा के अंदर लोकतांत्रिक तरीके से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की मांग उठाएंगे और हम चारों दिशाओं से बेरोजगार छात्रों के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे।

मीणा ने कहा कि उनकी मांग REET, Jen, SI, RAS, वरिष्ठ अध्यापक सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं हुए पेपर लीक की CBI जांच हो, CHA अभ्यर्थियों को रोजगार मिले। इन सभी मांगों को लेकर बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा को घेरेंगे। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी प्रदेश के युवा अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस नकारा, निकम्मी, गूंगी, बहरी सरकार को जगाने में सहयोग करें।

Related posts

कलाकारों के मानदेय में समय अनुरूप वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी

admin

पर्ची खोलने के डेढ़ महीने बाद वसुंधरा के आवास पर सीएम भजन लाल, सियासी गलियारों में चर्चा

Clearnews

राजस्थान के राज्यपाल (Rajasthan Governor) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra’s Book) की पुस्तक ‘संविधान, संस्कृति और राष्ट्र’ का उपराष्ट्रपति (Vice President) ने किया लोकार्पण (released)

admin