जयपुर

भरतपुर में जिला परिवहन अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी और उनका दलाल 37 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर दौसा इकाई ने शुक्रवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, भरतपुर के जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उनके दलाल कपिल शर्मा को परिवादी से 37 हजार 200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म द्वारा कराए जा रहे नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्य के एवज में दिलीप तिवारी, अनिल कुमार शर्मा द्वारा दलाल कपिल शर्मा के माध्यम से 37 हजार 200 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकांत के सुपरवीजन में दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया। शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक नवल किशोर और उनकी टीम ने ट्रेप आयोजित करते हुए दलाल कपिल शर्मा को 37 हजार 200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में इस प्रकरण में दिलीप तिवारी व अनिल कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Related posts

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए प्रोनिंग हो सकती है मददगार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञ भी कर रहे हैं प्रोनिंग की पैरवी

admin

राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल-2023 के रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ

admin

राजस्थान में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (Agriculture products processing) में 617 प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का निवेश (Investment) , 119 करोड़ का अनुदान (Subsidy) मंजूर

admin