जयपुर

भरतपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और दलाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दोनों को भगाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकद्दमा

जयपुर। एसीबी ने शुक्रवार को भरतपुर में एंटी करप्शन डे के दिन भरतपुर जिले के पहाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मोहन सिंह को उसके दलाल कुलदीप उर्फ कुल्ली के जरिए परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के ट्रेप के दौरान कुछ लोगों ने पकड़े गए चिकित्सक और दलाल को भगाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इन लोगों को भी पकड़ लिया, क्योंकि ट्रेप से पूर्व एसीबी ने स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि भरतपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसके भाई की चोटों के का मेडिकल मुआयना करने और चोटों को गंभीर प्रकृति का दर्शाने के लिए एक्स-रे एडवाइज करने के एवज में मोहन सिंह द्वारा कुलदीप सिंह के माध्यम से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई आयोजित की। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मोहन सिंह और उसके दलाल कुलदीप सिंह कुल्ली को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने मोहन सिंह और कुलदीप को भगाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इन लोगों को काबू में कर लिया। जानकारी के अनुसार एसीबी को ट्रेप के दौरान विरोध की आशंका थी, इसके चलते एसीबी ने ट्रेप से पूर्व स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था और स्थानीय पुलिस ने अरोपियों को भगाने की कोशिश करने वालों को दबोच लिया। बाद में एसीबी के अधिकारियों ने इन लोगों के खिलाफ थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है।

Related posts

राजस्थानः बरसेगा सावन झूम-झूम के, 20 जिलों के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

Clearnews

प्रशासन शहरों के संग अभियान (administration with the cities) से पहले गहलोत सरकार (Gehlot government) ने दी बड़ी राहत

admin

जयपुरः अतिरिक्त जिला कलक्टर की मौजूदगी में 1500 करोड़ के निवेश करारों पर बनी सहमति, 15 हजार रोजगार के अवसर होंगे सृजित

Clearnews