जयपुर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बूंदी दौरे का कार्यक्रम बदला, अब पहुंचे जोधपुर

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर में एक समुदाय विशेष की ओर से सोमवार रात और मंगलवार को फैलाई गई सांप्रदायिक अराजकता ने भाजपा को सरकार पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। यही कारण है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने बूंदी दौरे को रद्द कर दिया है और अब वह बूंदी की जगह जोधपुर पहुंच गए हैं। खुद सतीश पूनिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

जोधपुर पहुंचने के बाद पूनिया ने यहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर पहुंचकर हालात की पूरी जानकारी ली। शेखावत से चर्चा के बाद पूनिया एमजी अस्पताल के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने दंगों में घायल लोगों से मुलाकात की। पूनिया शाम को जोधपुर में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

पूनिया ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी, आप तो कांग्रेस के चिंतन की चिंता में व्यस्त हैं। आपका गृहनगर दंगाइयों के तांडव की भेंट चढ़ गया। मैं जोधपुर आ रहा हूं, पीड़ितों और साख सद्भाव की चिंता करने वाले नागरिकों से मिलूंगा। करौली से लेकर जोधपुर तक दंगाई बेखौफ हैं। हो सके तो आंखें खोलिए और राजधर्म का पालन करिए।

पूनिया ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि अशोक जी तुष्टिकरण की आपकी राजनीति ने शांतिपूर्ण प्रदेश को दंगों और दबंगों के हवाले कर दिया, खनन माफिया, नक़ल माफिया, ड्रग माफिया, ज़मीन माफिया के बाद अब आपके गृहमंत्री काल में दंगा माफिया भी पनप गए हैं, लेकिन हम अपने लोगों पर अत्याचार नहीं होने देंगे। देखते हैं आपकी लाठी में कितना दम है?

मुख्यमंत्री जी ने अभी उदयपुर एयरपोर्ट पर कहा कि दंगा नहीं हुआ। चाकूबाज़ी होना, युवक के पैर तोड़ देना, गाड़ियां तोड़ना, पथराव करना, आगज़नी होना, तलवारें लहराना, कर्फ़्यू लगाना इत्यादि दंगा नहीं तो और क्या होता है गृहमंत्री जी?

Related posts

राजस्थान में 13 नवंबर को होंगे 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव

Clearnews

मोदी (PM Modi) ने गहलोत (Ashok Gehlot) की तारीफों के पुल बांधे, तो मुस्कुरा उठे गहलोत

admin

भगवा ध्वज (saffron flag) फाड़ने वाले विधायक (Legislator) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज

admin