जयपुर

महात्मा गांधी की जयंती पर होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का शुभारंभ

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने राजकीय निवास स्थान पर आयोजित राजकीय समारोह में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021का शुभारंभ सुबह 11 बजे करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी की चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करने से होगा।

इसके बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के संबंध में मुख्य बिन्दुओं पर लघु प्रस्तुतीकरण, अभियान की मार्गदर्शिका का विमोचन एवं लाभार्थियों को पेंशन, पट्टा वितरण, अभियान के लोगो व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरण तथा भवन विनियम कम्पेडियम का विमोचन, गांधी दर्शन पर बनाई गयी लघु फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

इस दौरान गहलोत गांधी दर्शन म्यूजियम, अनुमानित राशि रुपए 11 करोड़ के स्ट्रक्चर कार्य का शिलान्यास, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशन साइंसेज, कनक भवन का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री हरीश चैधरी, कला एवं साहित्य मंत्री बी.डी. कल्ला, नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल अपना उद्बोधन देंगें। मुख्यमंत्री द्वारा पट्टा वितरण के राज्य स्तरीय समारोह के सीधा प्रसारण के लिए प्रदेश की सभी नगरीय निकायों के कार्यालयों एवं शिविर स्थलों पर एल.ई.डी. पर जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को दिखाए जाने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

राजस्थान के पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) की मनमानी (arbitrariness) के कारण नाहरगढ़ (Nahargarh) अभ्यारण्य में प्यासे (thirsty) भटक रहे हैं बघेरे (bagheras)

admin

राजस्थान में अवैध (illegal) रूप से संचालित बाल वाहिनियों (school buses) पर होगी कार्रवाई

admin

2023 चुनावों में गहलोत के हाथ रहेगी कांग्रेस की कमान, विरोधियों का होगा पत्ता साफ

admin