जयपुर

मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास झुग्गी बस्ती में लगी आग, 35 से अधिक झोंपडियां जलकर राख

सिविल डिफेंस ने आग के बीच से 15 महिला बच्चों को निकाला सुरक्षित

जयपुर। राजधानी के मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक खानाबदोश बस्ती में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। बस्ती में झुग्गी-झोपड़ी से बने 35 से अधिक घर आग की चपेट में आ गए। बस्ती में रहने वाले खानाबदोश लोग बांस, बेंत व कागज से सामान बनाकर बेचने का काम करते थे। दशहरे पर यहां कागज और बांस से बने रावण की मंड़ी भी लगती है। इसी ज्वलनशील सामनों की वजह से देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग में लोगों के फंसे होने की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर आग में फंसे करीब 15 लोगों को बाहर निकाला। फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियों ने कई फेरे लगाकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से बस्ती में लाखों रुपए का नुकसान होना सामने आया है।

पुलिस के अनुसार शाम के समय वहां मौजूद लोगों ने आग जलाई थी। काम होने के बाद आग को बुझा दिया। पूरी तरह से आग नहीं बुझी और चिंगारी से वहां पड़ी सूखी घास में आग लग गई। आग लगी देखकर बस्ती के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। तेज हवा के चलने के कारण कुछ ही देर में आग ने बड़ा रुप ले लिया और बस्ती में बनी झुग्गी-झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भीषण लपटों को उठता देखकर लोगों में दहशत फैल गई।

आग लगने से झोंपडियों में मौजूद करीब 15 महिला-बच्चे फंस गए। लोगों के फंसे होने की सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आग में फंसी महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान इस तिराहे पर यातायात जाम की समस्या पैदा हो गई, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अपने वाहन सड़क पर रोक कर तमाशबीन बन गए। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद सड़कों पर खड़े वाहनों को हटवाया, ताकि दमकलों को आने—जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Related posts

पेंशन निरंतर मिलती रहे इसके लिए अपने ये प्रमाण पत्र बैंक में अवश्य जमा करें, आखिरी तारीख की प्रतीक्षा ना करें..

Clearnews

अब विधानसभा चुनावों तक राजस्थान में भाजपा का सियासी पर्यटन

admin

जयपुरः रिम्स के रूप में विकसित होगा आरयूएचएस अस्पताल..750 करोड़ की लागत से चरणबद्ध रूप से होगा काम

Clearnews