जयपुर

मुख्यमंत्री को मिले स्मृति चिन्ह एवं उपहारों की नीलामी से 2 करोड़ रूपए मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एकत्रित

मुख्यमंत्री निवास पर ‘सेवांजलि’ कार्यक्रम

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मिले स्मृति चिन्ह एवं उपहारों की नीलामी का कार्यक्रम ‘सेवांजलि’ गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित किया गया। भारत सेवा संस्थान की ओर से हुए इस कार्यक्रम में लगभग 2 करोड़ रूपए की राशि एकत्रित हुई। यह राशि ‘निरोगी राजस्थान’ के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा होगी।

गहलोत ने इस कार्यक्रम में अपनी धर्मपत्नी सुनीता गहलोत के साथ स्मृति चिन्ह एवं उपहारों का अवलोकन किया। उन्होंने नीलामी में शामिल हुए सभी सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान वर्षों से आपदा की घड़ी में सहयोग करने की महान परंपरा निभाता आ रहा है। कारगिल युद्ध, सुनामी, भूकंप, केरल में बाढ़ जैसी आपदाओं के दौरान पीड़ित लोगों की मदद के लिए प्रदेशवासियों ने उदार मन से सहयोग किया। ऐसे सहयोग पर हम सभी को गर्व है। मुझे स्मृति चिंह एवं उपहारों के जरिये प्रदेशवासियों ने जो सम्मान दिया है, वह प्रदेशवासियों के सहायतार्थ ही काम आएगा।

भारत सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि राजस्थानियों ने आपदा के समय हमेशा सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है। स्मृति चिंहों की नीलामी से एकत्रित राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराकर ‘निरोगी राजस्थान’ बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि स्मृति चिंह एवं उपहारों की ऑनलाइन नीलामी भी की गई थी।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली, सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी, राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, आयोजक संस्थान के सचिव जी.एस बाफना, कोषाध्यक्ष एल.डी शर्मा सहित प्रदेशभर से सहयोगकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

पुलिस अधिकारियों से भिड़े गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा, पुलिस अधिकारी से बोले ‘उखाड़ ले मेरा जो उखाड़ेगा’

Clearnews

नामी कंपनियों (famous companies) के स्टीकर लगाकर घटिया (substandard) इलेक्ट्रॉनिक आइटम (electronic items) बेचते 3 दुकानदार (shopkeepers) गिरफ्तार, 10 लाख के नकली इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त

admin

राजस्थान में खरीफ (Kharif)के लिए बीज (Seed) की आपूर्ति शुरू, तिलहन (Oil seeds) के 90 हजार और दलहन (Pulses seeds) के 2.45 लाख मिनी किट किसानों को बंटेंगे

admin