जयपुर

मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर खोला राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, बोर्ड-अकादमियों में दी नियुक्तियां

जयपुर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है। ताजा राजनीतिक नियुक्तियों में अकादमी, बोर्ड, आयोग, कमेटी में राजनीतिक नियुक्तियां की हैं। गहलोत के निर्देश पर 8 अकादमियों में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां की हैं। इसके अलावा 7 विधायकों और 1 पूर्व विधायक को भी नियुक्ति दी गई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुट के विधायक गजराज खटाणा को स्टेट बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन लेबर एडवाइजरी कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसमें विधायक हीराराम मेघवाल और जगदीश चन्द्र को सदस्य बनाया है। इससे पहले राजनीतिक नियुक्तियों 132 नेताओं को नियुक्तियां दी गई थी। पहली सूची में 58 और दूसरी सूची में 74 नेताओं को राजनीतिक नियुक्ति दी है ।

जिन 8 अकादमियों में की गई नियुक्तियां दी गई है, उनमें राजस्थान साहित्य अकादमी, पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, राजस्थानी भाषा-साहित्य व संस्कृति अकादमी, राजस्थान संस्कृत अकादमी, राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, राजस्थान ऊर्दू अकादमी, राजस्थान ललित कला अकादमी में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां कर दी हैं।

राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में विधायक अमित चाचण और मंजू मेघवाल सदस्य नियुक्त किया गया है। समान पारिश्रमिक एक्ट के तहत राज्य स्तरीय सलाहकार समिति में विधायक मनीशा पंवार और पदमाराम मेघवाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। राजस्थान किसान आयोग में पूर्व विधायक नारायण बेड़ा को प्रगतिशील किसान के तौर पर सदस्य नियुक्त किया गया है। श्रम सलाहकार मंडल में राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड के वाइस चेयरमैन, राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

असंगठित श्रमिक सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के तहत राजस्थान राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल में श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विधायक अमित चाचण और मंजू मेघवाल को सदस्य नियुक्त किया है। राज्य सरकार समान पारिश्रमिक एक्ट के तहत राज्य स्तरीय सलाहकार समिति की रिस्ट्रक्चरिंग की गई है। जिसमें श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। विधायक मनीशा पंवार और पदमाराम मेघवाल को सदस्य नियुक्त किया है।

राज्य सरकार श्रम सलाहकार मंडल की रिस्ट्रक्चरिंग कर श्रम राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है। कला, संस्कृति विभाग से जारी आदेश में राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर में चूरू के सरदारशहर के दुलाराम सहारण को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही जोधपुर के मीठानाथ मीठेश निर्मोही और उदयपुर के किशन दाधीच को सदस्य नियुक्त किया है।

पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी, जयपुर में इकराम राजस्थानी को अध्यक्ष बनाया गया है। गैर सरकारी सदस्य के तौर पर बीकानेर से बुलाकी शर्मा, जोधपुर से सत्यदेव सवितेंद्र, हनुमानगढ़-संगरिया से गोविंद शर्मा, पाली-सोजत से अब्दुल समद, उदयपुर से अंजीन अंजुम, जैसलमेर से डॉ ओमप्रकाश भाटिया, कोटा से भगवती प्रसाद गौतम, उदयपुर से निर्मला भंडारी को नियुक्त किया है।

राजस्थानी भाषा, साहित्य और संस्कृति अकादमी, बीकानेर में शिवराज छंगाणी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साधारण सभा सदस्य के तौर पर बीकानेर के ही राजेन्द्र जोशी साहित्यकार, हनुमानगढ़ के डॉ भरत ओला, चूरू के घनश्याम नाथ कच्छावा, जोधपुर की डॉ मीनाक्षी बोराणा, नागौर के सुखदेव राव, जोधपुर के आईदान सिंह भाटी, बांसवाड़ा के दिनेश पांचाल, कोटा के अम्बिका दत्त, जयपुर से राष्ट्रपति अवॉर्डी शिक्षक वीना जोशी, जयपुर से डॉ शारदा कृष्ण को नियुक्ति दी गई है।

राजस्थान संस्कृत अकादमी,जयपुर में जयपुर की डॉ सरोज कोचर की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई है। महासमिति सदस्य के तौर पर जोधपुर से रामप्रसाद जी महाराज, भरतपुर से डॉ सीएम कोली, जयपुर से राजेश्वरी भट्ट और राजकुमार, अवधेश कुमार शर्मा, जोधपुर से प्रोफेसर गणेशीलाल सुधार, प्रोफेसर मंगलाराम विश्नोई को नियुक्त किया है।

राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी, जयपुर में भरतपुर के डॉ रामकृष्ण शर्मा अध्यक्ष बनाए गए हैं। सदस्य के तौर पर भरतपुर के बयाना से गोपाल लाल गुप्ता, नगर से ब्रह्मानंद दाढ़ीवाला, आरडी शर्मा, सवाईमाधोपुर से डॉ. रमेश वर्मा, बीकानेर से बृजभूषण गोस्वामी, भरतपुर से डॉ सीताराम लहरी, साहित्य मंडल, सत्येश पुस्तक भण्डार,श्रीनाथद्वारा से श्याम प्रकाश देवपुरा, कामकाजी महिला आवास राजस्थान यूनिवस्रिटी से डॉ. सीता शर्मा, भरतपुर से रामबाबू शर्मा विद्रोही, एमएसजे कॉलेज भरतपुर से डॉ. अशोक गुप्ता को नियुक्त किया है।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जयपुर में जोधपुर की फिल्म डायरेक्टर और एंकर बिनाका मालू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साधारण परिषद सदस्य के तौर पर भरतपुर की अनिता ओरडय़िा, जयपुर के बाल नाट्स विशेषज्ञ गगन मिश्रा, जोधपुर के नाट्स अभिनेता निर्देशक रमेश भाटी, अलवर के सांस्कृतिक कर्मी कांति भाई, बीकानेर के अभिषेक ढेनवाल, अजमेर के नाट्यकर्मी योबी जॉर्ज, बाड़मेर के अनवार खां मांगणियार, उदयपुर के प्रेम भण्डारी, जोधपुर के नाट्य अभिनेता शब्बीर हुसैन, बीकानेर के नाट्य अभिनेता विपिन पुरोहित को नियुक्तियां दी गई हैं।

राजस्थान ऊर्दू अकादमी, जयपुर में डॉ हुसैन रजा खान अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। साधारण परिषद सदस्यों में जयपुर के हबीब कैफी, इरशाद अजीज, मुफ्ती खालिद अयूब मिस्बाही, शाहिस्ता महजबी, डॉ. जाहिदा शबनम, करौली से डॉ. पुरूषोत्तम यकीन शायर, बीकानेर से इरशाद अजीज शायर, कोटा से डॉ. हुस्न आरा, फतेहपुर-शेखावाटी सीकर से गुलाम जीलाना नज्मी, जोधपुर से डॉ. निसार राही, बृजेश अम्बर, बीकानेर से असद अली असद, उदयपुर से शाहीद अजीज, लोकेश कुमार सिंह, उदयपुर से डॉ. सर्वतुन्निसा खान, करौली के नादौती से रजिया बानो को नियुक्ति दी गई है। राजस्थान किसान आयोग में पूर्व विधायक नारायण राम बेड़ा को प्रगतिशील किसान और सीकर के पलसाना के अखेपुरा की सोहनी चौधरी को प्रगतिशील महिला किसान के तौर पर सदस्य नियुक्त किया है।

Related posts

पेयजल प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन में हो रही देरी पर जलदाय मंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

admin

सीएम गहलोत का बड़ा बयान- ‘3 तारीख को जो भी परिणाम आएं उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन…’

Clearnews

जयपुर में 12 मीट की दुकानें करवाई बंदः 40 किलो से ज्यादा मीट जब्त कर नष्ट करवाया

Clearnews