जयपुर

मुख्यमंत्री ने दौसा सर्किट हाउस व खादी बाग में की जनसुनवाई

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार सुबह दौसा सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और त्वरित निराकरण के लिए जिला कलक्टर कमर चौधरी को निर्देश दिए। इसके बाद गहलोत ने खादी बाग का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यहां भी उन्होंने आमजन से संवाद किया और स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पूरा देश बढ़ती महंगाई से परेशान है। राजस्थान की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने और रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करा रही है। साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर और वंचितों के लिए खाद्य किट वितरण की योजना तैयार की जा रही है। इसमें आटा, तेल, दालें व मसाले शामिल किए जाएंगे। राज्य सरकार ऐसे परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराएगी, ताकि मासिक खर्च कम हो सके।

गहलोत ने कहा कि राजकीय क्षेत्र के साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। युवाओं को बेरोजगारी से राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 1.35 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। वहीं, 1.25 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। आगामी दिनों में 1 लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है। हाल ही इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, जिसमें भी युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।

इस दौरान राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान एवं पैट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड के अध्यक्ष संदीप चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

Related posts

सीएमआर में जमा करा रहे आवंटन के कागज, खबरों में उठाएंगे 571 आवंटियों की पीड़ा

admin

राजस्थान (Rajasthan) में पहले ही दिन (first day) 3.39 लाख से ज्यादा बच्चों (3.39 lakh children) का हुआ टीकाकरण (vaccinated)

admin

भरतपुर में गौकसी (Cow slaughtering) के लिए 23 गाय और बछड़े लेकर उत्तर प्रदेश (UP) की ओर जाता एक ट्रक और 20 लीटर कच्ची हथकड़ शराब (Illicit liquor) जब्त

admin