जयपुर

मुख्यमंत्री ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के रिनोवेशन कार्य का किया अवलोकन

स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं उपलब्ध हों-गहलोत

जयुपर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा करवाए जा रहे अपग्रेडेशन व रिनोवेशन कार्यों का अवलोकन किया। राज्य बजट 2021-22 के तहत इस मैदान में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के उद्देश्य से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कार्यों के प्लान व ले-आउट की जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व जेडीए आयुक्त डॉ. इंद्रजीत यादव से जानकारी ली। उन्होंने मुख्य मैदान में लगाई हरी घास एवं प्रैक्टिस पिचों का अवलोकन किया। जिला कलेक्टर व जेडीए आयुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुख्य मैदान में लेवलिंग, नई घास लगाने, प्रैक्टिस मैदान निर्माण एवं इनमें इरिगेशन सिस्टम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने साउथ पैवेलियन में वीआईपी कक्षों, अंपायर कक्ष एवं पैवेलियन निर्माण के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर व जेडीए आयुक्त ने बताया कि साउथ पैवेलियन का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वीआईपी कमरे व अंपायर रूम रिनोवेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पैवेलियन में फिनिशिंग का कार्य प्रगति पर है, जिसके 15 अप्रैल तक पूर्ण होने की संभावना है। उन्होंने नॉर्थ पैवेलियन व वेस्ट पैवेलियन में करवाए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।

अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के फर्नीचर एवं उपकरणों का ऑर्डर दिया जा चुका है। सिविल कार्य पूर्ण होने के बाद सप्लाई की जानी है। स्टेडियम में कुर्सी लगाने के लिए डिजाइनिंग कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्टील स्ट्रक्चर निर्माण कार्य प्रगति पर है। साउथ पैवेलियन व नॉर्थ पैवेलियन में विद्युतीकरण, लिफ्ट, फायर फाइटिंग, एयर कंडीशनिंग कार्य व मुख्य मैदान तथा प्रैक्टिस मैदान में फ्लड लाइटिंग आदि कार्य प्रगति पर हैं।

स्टेडियम अवलोकन के दौरान राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, महापौर कुंती देवड़ा, विधायक मनीषा पंवार, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, रीको डायरेक्टर सुनील परिहार, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) स्किल इंस्टीट्यूट (Skill Institute) से कराएगा अपने चालकों (Drivers) की ट्रेनिंग

admin

कॉम्पलेक्स बनाने के लिए भरे बाजार टूट रहा विश्व विरासत शहर जयपुर

admin

सहायक वन संरक्षक (ACF) की रिपोर्ट ने खोली पोल, नाहरगढ़ अभ्यारण्य (Nahargarh Sanctuary) में नहीं हुई नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT/एनजीटी) के आदेशों (orders) की पालना

admin