जयपुर

राजसभा चुनाव से पूर्व विधायकों को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने तबादलों से हटाया प्रतिबंध

जयपुर। राज्यसभा चुनावों में भाजपा की ओर से एक और कांग्रेस की तरफ से तीन उम्मीदवारों की घोषणा के बावजूद कांग्रेस एक सीट को लेकर अभी भी आशंकित है, क्योंकि भाजपा की ओर से अभी भी दो उम्मीदवार उतारने का दम भरा जा रहा है। वहीं एक निर्दलीय ने भी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया गया है। ऐसे में विधायकों को खुश करने के लिए राज्यसभा चुनावों से पहले गहलोत सरकार ने सभी विभागों से तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है। प्रशासनिक सुधार विभाग ने सोमवार को सभी विभागों से तबादलों पर लगा बैन तत्काल हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। तबादलों पर प्रतिबंध हटाने की समय सीमा तय नहीं की है, अगले आदेशों तक प्रतिबंध हटाया है।

इन आदेशों के बाद अब सभी विभागों में बड़ी संख्या में तबादले होने शुरू हो जाएंगे। गहलोत सरकार ने नौ महीने बाद तबादलों से प्रतिबंध हटाया हैं, इससे पहले 14 जुलाई से एक महीने के लिए बैन हटाया था, इसके बाद इसे 15 दिन के लिए बढ़ाया था। सितंबर 2021 से तबादलों पर बैन लगा हुआ था।

गहलोत सरकार ने राज्यसभा चुनावों के बीच तबादलों से बैन हटाया है। इसे सीधे तौर पर विधायकों को खुश करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। विधायकों की राजनीति में ट्रांसफर पोस्टिंग जुड़े कामों का बहुत बड़ा रोल है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस, निर्दलीय सहित सभी सरकार समर्थक विधायक तबादलों से रोक हटाने की मांग कर रहे थे। अब राज्यसभा चुनावों में गहलोत सरकार को तीन उम्मीदवार जिताने के लिए 123 विधायकों को हर हाल में राजी रखना जरूरी था, इसलिए तत्काल प्रभाव से तबादलों से रोक हटा दी है।

भाजपा उतारेगी दूसरा उम्मीदवार
राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट बनाकर 3 खाली कारतूस राजस्थान भेज दिए हैं। जिससे कांग्रेस और दूसरी पार्टी के विधायकों, कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में बड़ी नाराजगी है। इसलिए बीजेपी अपना दूसरा उम्मीदवार खड़ा करेगी। पार्टी की कोर कमेटी में इस पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। 31 मई को सुबह 10 बजे बीजेपी के सभी विधायकों को राजस्थान विधानसभा में बुलाया गया है। राज्यसभा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी का नॉमिनेशन भी इस दौरान भरवाया जाएगा। सभी प्रमुख नेता उनके प्रस्तावक बनेंगे। उसी वक्त तक दूसरे उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी। साथ ही वोटों की प्रायोरिटी भी तय कर ली जाएगी।

Related posts

एक परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

admin

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में दो महीनों में प्रदेश भर में 4031 जगह छापे मारकर लिए 4262 नमूने

admin

अब आ जाएगा फास्टैग की जगह सैटेलाइट बेस्ड सिस्टम.. सड़क पर उतरते ही खुद कट जाएगा टोल

Clearnews