जयपुर

राजस्थान आवासन मंडल के 75 प्रोजेक्ट्स रेरा में पंजीकृत

100 प्रोजेक्ट्स के रेरा में शामिल होते ही हाउसिंग बोर्ड बन जाएगा देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंडल की 75वीं परियोजना के रेरा (राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) में पंजीकृत होने पर मंडल टीम को बधाई देकर कार्मिकों का उत्साहवर्धन किया।

आवासन आयुक्त ने मंडल मुख्यालय पर शुक्रवार को आयोजित बैठक में कहा कि मंडल द्वारा चलाए जा रही सभी परियोजना में रेरा की पालना सुनिश्चित करने के लिए शाखा का गठन किया गया और मंडल शत-प्रतिशत रेरा की पालना कर रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन के विश्वास को हम रेरा के साथ निरंतर मजबूत कर रहे हैं।

अरोड़ा ने बताया मंडल के 75 प्रोजक्ट अब तक रेरा में पंजीकृत हो चुके हैं, जल्द ही यह आंकड़ा 100 को छू लेगा। रेरा में 100 प्रोजेक्ट पंजीकृत होने पर राजस्थान आवासन मंडल देश की सबसे बड़ी रेरा रजिस्टर्ड संस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और रेरा चेयरमैन एनसी गोयल के नेतृत्व में मंडल के सभी प्रोजेक्टों में रेरा की पालना सुनिश्चित करवाई जा रही है।

इस अवसर पर रामानंद गोयल एंड कंपनी के सीए हिमांशु गोयल ने बताया कि आयुक्त के निर्देशन में मंडल के सभी कार्य रेरा की अनुपालन के साथ समय पर पूरे हुए हैं, जिससे आमजन को खासा लाभ हुआ है।

Related posts

7वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवसः विशेष अवसर पर हाथकरघा वस्त्रों (handloom clothes) की भव्य सेल, 25 प्रतिशत की मिलेगी विशेष छूट (special discount)

admin

लखीमपुर (Lakhimpur) को लेकर गहलोत (Gehlot) ने फिर योगी (CM Yogi) पर साधा निशाना, कहा उत्तर प्रदेश (UP) में विपक्षी पार्टियों को रोकना बना परंपरा (Tradition)

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अगले सत्र से बढ़ सकती हैं एमबीबीएस (MBBS) की 300 सीट (300 seats)

admin