जयपुर

राजस्थान के 20 जिलों की 50 आर्द्रभूमियों को अधिसूचित करने की अनुमति

राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पांचवी बैठक आयोजित

जयपुर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण की पांचवी बैठक आयोजित हुई। बैठक में चौधरी ने आर्द्रभूमि को संरक्षित रखने के लिए अधिकारियों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं।

शासन सचिवालय स्थित कान्फ्रेन्स हॉल में हुई बैठक में 20 जिलों में स्थित 50 आर्द्रभूमियों को अधिसूचित करने की अनुमति प्रदान की गई तथा आगामी समय में इनकी संख्या बढाकर 100 से अधिक किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। वहीं भारतीय रेलवे द्वारा सांभर क्षेत्र में प्रस्तावित डेडिकेटेड टेस्टिंग ट्रेक के लिए 28.04 हैक्टर में कार्य कराने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार की अनुमति के लिए भेजने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक के प्रारम्भ में चौधरी ने पर्यावरण विभाग द्वारा की गई
‘राज्य पर्यावरण योजना’ का विमोचन किया। राज्य पर्यावरण योजना के तहत विभिन्न अपशिष्ट प्रबंधन, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, वन प्रबंधन, औद्योगिक प्रदूषण, आर्द्र भूमि प्रबंधन, ध्वनि प्रदूषण, खनन द्वारा प्रदूषण, ग्रामीण अपशिष्ट प्रबंधन इत्यादि के सम्बन्ध में कार्ययोजना क्रियान्वित की जाएगी।

Related posts

राजस्थान सरकार 24.94 करोड़ रूपए की लागत से कराएगी मदरसों का आधुनिकीकरण

admin

कोरोना (corona) की दूसरी लहर में समझ में आया ऑक्सीजन का महत्व, पर्यावरण दिवस (environment day) पर वन विभाग आमेर (Amber) में विलायती बबूल के जंगल को हटाकर बना रहा ऑक्सीजन पार्क (oxygen park)

admin

राजस्थान के पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ रुपये के नये निवेश प्रस्तावों में से 10245 करोड़ रुपये का नया निवेश: एसीएस माइंस

Clearnews