जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में एक वर्ष तक के बच्चों की मृत्युदर में 3 अंक की कमी

जयपुर। नवीन एसआरएस (सेम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम) बुलेटिन-2022 के अनुसार राजस्थान में 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों की शिशु मृत्युदर (आईएमआर) में 3 अंक की कमी आई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर शिशु मृत्यु दर में 2 अंक की कमी आई है। बुलेटिन के अनुसार राजस्थान में 0 से 1 वर्ष तक के प्रति हजार जीवित जन्म लेने वाले बच्चों की मृत्युदर 35 से घटकर 32 हो गयी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने इन परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा आधारभूत चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु जो गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। उसके बेहतरीन परिणाम आने प्रारम्भ हो चुके हैं। सरकार ग्रास रुट लेवल से लेकर सुपर स्पेशिलिटी स्तर तक की चिकित्सा सेवाएं आमजन को निःशुल्क उपलब्ध करवा रही है। यूनिवर्सल हैल्थ केयर का राजस्थान मॉडल देश-विदेश के अन्य राज्यों के लिए पथ-प्रदर्शक का कार्य कर रहा है। उन्होंने इन परिणामों के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों को बधाई देते हुए और अत्यधिक कर्मठता के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि सरकार द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए गर्भवती महिलाओं की नियमित प्रसव पूर्व जांच कर, अति जोखिम संभावित गर्भवती महिलाओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है तथा उन्हें प्रसव पूर्व विशेष सेवाएं प्रदान की जा रही है। इसी के साथ अति एनिमिक गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज के इंजेक्शन लगवाकर उनका नियमित फोलोअप किया जा रहा है। आशा एवं एएनएम द्वारा गृह भ्रमण कर धात्री माताओं एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा संभावित जोखिम की पहचान कर उन्हें रेफर किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य में संचालित 2 हजार 65 न्यूबोर्न केयर कॉर्नर, 284 न्यूबोर्न स्टेबलाईजेशन यूनिट तथा 62 न्यूबोर्न केयर यूनिट द्वारा बीमार नवजात शिशुओं का गुणवत्तापूर्ण उपचार किया जा रहा है।

एमडी एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के अन्तर्गत गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम, गृह आधारित छोटे बच्चे हेतु देखभाल कार्यक्रम, सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम, बाल मृत्यु समीक्षा कार्यक्रम तथा सांस (सोशल अवेयरनेस टू न्यूट्रलाईज निमोनिया सक्सेशफुली) कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

Related posts

मतदाता सूची में 27 अक्टूबर तक नाम जुड़वा सकते हैं पात्र वंचित मतदाता – भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है आवेदन

Clearnews

जैसलमेर में 4 दिवसीय मरु महोत्सव, रोमांचक स्पर्धाओं ने जमाया रंग

admin

टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..!

Clearnews