जयपुर

राजस्थान में खनिज संपदा के सम्बंध में जनवरी अंत तक तैयार होगी सभी जिलो की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट

21 दिन के लिए पब्लिक डोमेन पर होगी अपलोड

जयपुर। राज्य में खनिज संपदा की संभावना, उपलब्धता, मांग व आपूर्ति के लिए सभी जिलों में सर्वे कराया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी जिलों की खनिज संपदा की डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट तैयार करवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट तैयार होने पर संबंधित जिलों के जिला कलेक्टरों को प्रस्तुत की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जनसाधारण की जानकारी व प्रतिक्रिया के लिए यह रिपोर्ट 21 दिन के लिए वेबसाइट पर पब्लिक डोमेन पर भी प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद जिला कलक्टर की अनुशंषा के बाद स्टेट एनवायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट ऑथोरिटी द्वारा स्टेट लेबल एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी से परीक्षण के बाद अनुमोदित की जा सकेगी।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कुछ जिलों में डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का कार्य आरंभ हो चुका हैं वहीं सभी जिलों की जिलावार रिपोर्ट जनवरी तक तैयार कर संबंधित जिला कलक्टरों को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस रिपोर्ट में जिले में उपलब्ध समस्त संभावित खनिज संपदा, उपलब्धता व खनिजों के भण्डार का आकलन किया जा सकेगा, वहीं संबंधित खनिज की मांग व आपूर्ति की संभावनाओं का भी आकलन होगा।

उन्होंने बताया कि जिलावार डीएसआर बनाने से वर्तमान में जारी खनन गतिविधियों के साथ ही भविष्य की खनन संभावनाओं का भी पता लगाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इससे खनन खोज व खनन कार्य को गति मिलेगी, वहीं पर्यावरणीय संतुलन को भी ध्यान में रखा जा सकेगा।

इस अवसर पर निदेशक माइंस संदेश नायक ने बताया कि राज्य में डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरु हो चुका है। सभी जिलों की रिपोर्ट जनवरी तक तैयार करवाई जा रही है। टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, चित्तौडगढ़, राजसमंद आदि जिलों की डिस्ट्रिक्ट सर्वे रिपोर्ट लगभग तैयार हो गई हैं वहीं अन्य जिलों में भी कार्य आरंभ हो गया है।

Related posts

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin

गुर्जर आंदोलन नरम होता दिख रहा, बैंसला रेल पटरी की बजाय अन्यत्र भी बात को तैयार

admin

हमारी सरकार गिरी तो मोदी-भाजपा होंगे जिम्मेदार

admin