जयपुर

राजस्थान में खेलों की तर्ज पर आयोजित होगा कलाकारों का ओलंपिक

पर्यटन विभाग में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

जयपुर । राजस्थान में हाल ही ग्रामीण ओलंपिक का समापन हुआ है। अब राजस्थान सरकार खेलों की तर्ज पर कलाकारों के लिए भी ओलंपिक आयोजित करने की योजना बना रही है।इस ओलंपिक में प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के गायक—वादकों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिल पाएगा।

पर्यटन विभाग की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि 15 जनवरी 2023 से लोककला उत्सव का दिव्य और भव्य आयोजन होगा। राजस्थान में पहली बार खेलों की तर्ज पर कलाकारों के लिए भी ओलंपिक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और लोक कलाकार भाग लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा है कि राजस्थान में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं और विभाग इसकी बेहतर ब्राण्डिंग व मार्केटिंग पर फोकस कर रहा है। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ प्रस्तावित मीडिया प्लान और पर्यटन विकास कोष से व्यय के संबंध में प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की । साथ ही जी-20 समिट की मेजबानी और लोक कला उत्सव के आयोजन की रूपरेखा पर भी विचार किया।

बैठक में पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह, पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा एवं निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य विभागीय उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts

देवली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में लगी आग

admin

जयपुर में सास (mother in law) की हत्या करने वाली बहू (daughter in law) गिरफ्तार

admin

जयपुर फुट रिहैबिलिटेशन सेंटर ने कृत्रिम अंग लगाकर 10 साल के मधु को दिया नया जीवन

admin