जयपुर

राजस्थान में डेढ़ महीने पहले हुआ था ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ, पोर्टल से असंगठित श्रमिकों के 10 लाख से ज्यादा ई-श्रम कार्ड हुए जारी

जयपुर। राज्य में डेढ़ महीने से भी कम अवधि में 10 लाख से अधिक ई-श्रम कार्ड जारी किए जा चुके हैं। अतिरिक्त श्रम आयुक्त पतंजलि भू ने बताया कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय के तत्वावधान में असंगठित श्रमिकों के राष्ट्रीय स्तर का डेटा बेस बनाए जाने के लिए विगत 26 अगस्त, 2021 को ई-श्रम पोर्टल आरंभ किया गया था। इस पोर्टल पर 3 अक्टूबर, 2021 तक कुल 10 लाख 73 हजार असंगठित श्रमिकों का पंजीयन कर ई-श्रम कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

अतिरिक्त श्रम आयुक्त ने बताया कि पोर्टल पर सभी असंगठित कामगार जैसे कृषि, निर्माण, प्रवासी, घरेलू, आंगनबाड़ी, स्वनियोजित, स्ट्रीट वेंडर, आशा वर्कर, मनरेगा जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों का डेटा बेस बनाने के लिए सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) तथा स्वयं पंजीयन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। सभी पात्र श्रमिकों का अधिकाधिक पंजीयन कराए जाने और किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है।

श्रम विभाग की ओर से 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत व्यापक जनजागरुकता के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पंजीयन कराने के संबंध में पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि ई-श्रम कार्ड के लिए 16 से 59 वर्ष की उम्र का कोई भी असंगठित श्रमिक पात्र है यदि वह आयकर नहीं देता है तथा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) एवं राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) का सदस्य नहीं है। ऐसे श्रमिक सीएससी से या स्वयं पंजीकरण के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं।

Related posts

18 वर्ष से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन के लिए प्रदेश को चाहिए 7 करोड़ वैक्सीनेशन डोज

admin

राजस्थान में आषाढ़ माह के चौथे दिन मेवाड़ में छाये बादल, मौसम विभाग भी बोला मानसून का हो गया प्रवेश

Clearnews

किसानों को पर्याप्त बिजली सुनिश्चित कराने के प्रयास, जहां दिन के 2 ब्लॉक में बिजली आपूर्ति, अब वहां 1 ब्लॉक में ही मिलेगी

admin